यहां निकली है भर्तियां, पचास हजार से ऊपर होगी सैलरी

249

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए बेहरतरीन मौक़ा आया है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना ने 11 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां होंगी। आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2019 है। इस नौकरी के लिए 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

योग्यता 

मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो या दसवीं पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 

कम्प्यूटर पर स्किल टेस्ट।

कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रतिमिनट हो या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की गति हो। 

आयु सीमा 

आवेदक की उम्र 30 जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट और इंग्लिश भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। 

आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये।

एससी/एसटी/महिलाओं/दिव्यांग श्रेणी के लिए 200 रुपये।

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एम्स पटना पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। www.aiimspatna.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने नहीं मानी ममता बनर्जी की ये मांग