नोटबंदी से परेशान व्यक्ति ने मंत्री के ऑफिस में ज़हर खाकर जान गंवायी

373

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार कार्यक्रम में कीटनाशक खाने वाले ट्रांसपोर्ट व्यापारी प्रकाश पांडे की आज मौत हो गई है. प्रकाश ने देहरादून के मैक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रकाश पांडे उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले थे और उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था. पांडे ने शनिवार (6 जनवरी) को बीजेपी दफ्तर में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के सामने कहा था कि जीएसटी और नोटबंदी की वजह से उनके ट्रांसपोर्ट का कारोबार चौपट हो गया है.

क़र्ज़ से हुआ था परेशान

कबिनेट मंत्री उनियाल के सामने इतना कहकर उन्होंने ज़हर खा लिया है. सूत्रों के मुताबिक प्रकाश पांडे ने खनन और दूसरे कारोबार के लिये ट्रक खरीदे थे जिसके लिये उन्होंने बैंक से कर्ज़ लिया था. साथ ही उसकी आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गई है कि उसके पास अपने बच्चों की स्कूल की फीस चुकाने तक के लिए पैसा नहीं है. प्रकाश ने कहा था कि वह अपनी इस समस्या से बेहद परेशान है. उन्होंने मंत्री को दी गई चिट्ठी में कहा कि मुझपर काफी कर्ज़ हो गया है. मंत्री सुबोध उनियाल के सामने बोलते हुये उनका जो वीडियो सामने आया था उसमें वह ये कहते सुने गए कि उनका कारोबार बर्बाद हो गया है. वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भी जनता की बात सुनने के लिये नाकामी का आरोप लगाते सुने गये. पहले पांडे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर हालात बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पांडे की मौत के बाद दुख जताया और कहा कि उनको बचाने की हर संभव कोशिश की गई है. इससे पहले वह रविवार को अस्पताल भी देखने गए थे.

उनियाल ने कहा था विपक्ष की राजनीती है

इस मामले पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा था, जहर की बात मालूम होते ही उसे इलाज के लिए भेजा गया. कृषि मंत्री ने इसे विपक्ष की राजनीति से प्रेरित प्रायोजित हंगामा भी बताया था.  वहीं, अब ये भी सवाल उठ रहे हैं कि कहीं प्रकाश की परेशानी का फायदा तो नहीं उठाया गया. सवाल अनेक हैं जिसके जवाब त्रिवेंद्र सरकार को ढूंढने पड़ेंगे. क्योंकि इस मुद्दे को लेकर सरकार अब कटघरे में है.