Us Nuclear Weapons: यूक्रेन जंग में पुतिन के परमाणु हमले का खौफ, ब्रिटेन में 14 साल बाद एटम बम तैनात करेगा अमेरिका

154
Us Nuclear Weapons: यूक्रेन जंग में पुतिन के परमाणु हमले का खौफ, ब्रिटेन में 14 साल बाद एटम बम तैनात करेगा अमेरिका

Us Nuclear Weapons: यूक्रेन जंग में पुतिन के परमाणु हमले का खौफ, ब्रिटेन में 14 साल बाद एटम बम तैनात करेगा अमेरिका

मास्‍को: यूक्रेन में चल रही भीषण जंग के बीच रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के परमाणु हमले की धमकी से दहशत में आए अमेरिका ने अब 14 साल बाद एक बार फिर से ब्रिटेन में परमाणु बम तैनात करने का फैसला किया है। अमेरिका ने एक बार फिर से ब्रिटेन को यूरोप के उन देशों की सूची में शामिल किया है जहां पर परमाणु बम तैनात किया गया है। अमेरिका ने रूस के किसी भी दुस्‍साहस का करारा जवाब देने के लिए तुर्की समेत यूरोप के कई नाटो सदस्‍य देशों में करीब 100 परमाणु बम बंकरों के अंदर छिपा रखे हैं।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने ब्रिटेन के रॉयल एयरफोर्स के लाकेनहेथ हवाई ठिकाने पर परमाणु बम रखने का फैसला किया है। इससे पहले भी इसी ठिकाने पर अमेरिका ने परमाणु बम तैनात किया था ताकि एफ-15ई फाइटर जेट के जरिए उनका इस्‍तेमाल किया जा सके। इस दस्‍तावेज में कहा गया है कि अमेरिका बेल्जियम, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन और तुर्की में ‘विशेष हथियारों’ (परमाणु ह‍थियार) के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे पर 38 करोड़ 40 डॉलर खर्च कर रहा है।
NATO में शामिल हुए तो परमाणु और हाइपरसोनिक मिसाइल करेंगे तैनात, रूस ने स्वीडन-फिनलैंड को धमकाया
लाकेनहेथ ठिकाने पर 33 अंडरग्राउंड स्‍टोरेज तहखाना
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्‍ट के परमाणु वैज्ञानिक हांस क्रिस्‍टेंशन का कहना है कि ‘विशेष हथियारों’ से तात्‍पर्य परमाणु हथियार स्‍टोरेज केंद्र से है। इस बीच ब्रिटेन के अधिकारियों ने गार्डियन अखबार से बातचीत में इसकी पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि हम इसके बारे में कोई सूचना नहीं देंगे क्‍योंकि यह एटम बम की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के लाकेनहेथ ठिकाने पर 1990 के दशक में 33 अंडरग्राउंड स्‍टोरेज तहखाना बना हुआ है।

अमेरिका ने पहले यहां पर न्‍यूक्लियर ग्रेविटी बम छिपाकर रखे थे। 2000 के दशक तक माना जाता था कि इस ठिकाने पर 110 बी61 ग्रेविटी परमाणु बम रखे गए थे। साल 2008 में हांस क्रिस्‍टेंशन ने खुलासा किया था कि अमेरिका ने अपने सारे परमाणु बम हटा लिए थे। अब 14 साल बाद यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका एक बार फिर से इस ठिकाने को परमाणु बम से लैस करने जा रहा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि परमाणु बम इस ठिकाने पर पहुंच गए हैं या उन्‍हें निकट भविष्‍य में रखा जाएगा। इन परमाणु बमों को गिराने के लिए अमेरिका ने कई अत्‍याधुनिक फाइटर जेट वहां तैनात कर रखे हैं।



Source link