अमेरिकी मुस्लिम सांसद ने अमेरिका-इजरायल की तुलना तालिबान-हमास से की, मचा बवाल

271
अमेरिकी मुस्लिम सांसद ने अमेरिका-इजरायल की तुलना तालिबान-हमास से की, मचा बवाल

अमेरिकी मुस्लिम सांसद ने अमेरिका-इजरायल की तुलना तालिबान-हमास से की, मचा बवाल

हाइलाइट्स:

  • अमेरिका की मुस्लिम सांसद इल्‍हान उमर के एक बयान से बवाल मच गया है
  • इल्‍हान ने अमेरिका और इजरायल की तुलना तालिबान और हमास से कर दी है
  • इससे यहूदी सांसद भड़क उठे हैं, और उनसे बयान पर सफाई मांग रहे हैं

वॉशिंगटन
अमेरिका की मुस्लिम सांसद इल्‍हान उमर के एक बयान से बवाल मच गया है। प्रतिनिधि सभा की सदस्‍य इल्‍हान ने अमेरिका और इजरायल की तुलना तालिबान और हमास से कर दी है। इससे यहूदी गुट भड़क उठे हैं। प्रतिनिधि सभा में 25 में से 12 यहूदी सांसदों ने कहा कि इल्‍हान के इस बयान से आतंकवादियों को संरक्षण मिल जाएगा। यहूदी सांसदों ने इल्‍हान से उनके बयान पर सफाई मांगी है।

अमेरिकी सांसद ब्रैड स्चिनेइदर ने कहा, ‘अमेरिका और इजरायल की तुलना हमास और तालिबान से तुलना करना अपमानजनक है और यह गलत दिशा में किया गया है।’ उन्‍होंने कहा कि कानून के द्वारा शासित लोकतंत्र की तुलना आतंकवाद में संलिप्‍त घ‍िनौने समूह के साथ करना अत्‍यधिक पूर्वाग्रह से भरे होने को दर्शाता है। बयान में आगे कहा गया है कि अन्य लोकतंत्रों की तरह से अमेरिका और इजरायल दोषपूर्ण हो सकते हैं और आलोचना के हकदार हो सकते हैं लेकिन गलत तुलना आतंकवादियों को शरण देगा।

‘एक तरह की जवाबदेही और न्‍याय होना चाहिए’
सांसद ब्रैड ने कहा कि हम इल्‍हान से अपील करते हैं कि वह अमेरिका और इजरायल की तुलना हमास और तालिबान से करने पर स्‍पष्‍टीकरण दें। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यहूदी डेमोक्रेटिक नेताओं ने एक बैठक की है। इससे पहले इल्‍हान ने ट्वीट करके कहा था, ‘मानवता के खिलाफ अपराध के पीड़‍ितों के साथ एक तरह की जवाबदेही और न्‍याय होना चाहिए। हमने अमेरिका, हमास, इजरायल, अफगानिस्‍तान और तालिबान की ओर से किए गए अकल्‍पनीय अत्‍यचार को देखा है।’

इस बीच इल्‍हान ने एक और ट्वीट करके यहूदी सांसदों की मांग पर करारा जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह उन सहयोगियों के लिए शर्मनाक है जो मेरे समर्थन को हासिल करने के लिए फोन करते हैं और अब बयान जारी करके स्‍पष्‍टीकरण मांग रहे हैं। इल्‍हान ने कहा कि यहूदी सांसदों के बयान में इस्‍लामोफोबिक भाषा अपमानजनक है।

यह भी पढ़ें: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब खुद चुन सकेंगे अपना डिस्ट्रीब्यूटर

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link