छम्मा-छम्मा गर्ल उर्मिला अब कांग्रेस में शामिल

275

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मांतोंडकर बुधवार को मुंबई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयीं. इससे पहले इस चुनावी मौसम की नजाकत को समझते हुए जयाप्रदा भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उर्मिला का स्वागत उन्हें गुलदस्ता दे कर किया.

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं की उर्मिला मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. वैसे उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने की खबरे आज सुबह से ही मीडिया मे गोते लगा रही थी.

कांग्रेस में शामिल होते हुए उर्मिला ने राहुल गाँधी के बारे में कहा कि  ‘आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला नेता हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो. साधारण शब्दों में कहा जाए तो वह सबको साथ लेकर चलने वाला हो. मेरी नजर में नेता ऐसा ही होना चाहिए. यह सब कुछ इनमें है.’

वैसे चुनाव आने के बाद बॉलीवुड के चेहरों का राजनीति में उतरना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी हेमामलिनी और गोविंदा जैसी मशहूर चेहरों ने राजनीति में हाथ आजमाया है.