UP Exit Polls: अखिलेश ने किया सरकार बनाने का दावा, डिप्टी सीएम मौर्य ने कसा तंज, कहा- अब तो मतगणना से पहले हार मान लें h3>
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया। इसके बाद आए एग्जिट पोल में एक बार फिर योगी सरकार बनती दिख रही है। हालांकि असल नतीजे 10 मार्च को आएंगे। नतीजों से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल्स में बेशक सपा दूसरी बड़ी पार्टी दिख रही है लेकिन पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है।
अखिलेश ने सपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!’
अखिलेश के दावे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने सपा अध्यक्ष को पराजय स्वीकार करने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश यादव जी अब तो मतगणना से पहले पराजय स्वीकार कर लो, अहंकार के आकाश से जमीन पर आ जाओ, जनता आपको, आपकी मानसिकता को, आपकी पार्टी के गुंडों-अपराधियों को भली प्रकार जानती है कि अगर यूपी में सपा आईं तो गुंडागर्दी, अपराध, दंगा, भ्रष्टाचार, अवैध कब्जा फिर शुरू हो जाएगा।’
श्री अखिलेश यादव जी अब तो मतगणना से पहले पराजय स्वीकार कर लो,अहंकार के आकाश से ज़मीन पर आ जाओ,जनता आपको आपकी मानसिकता को आपकी पार्टी के गुंडों अपराधियों को भली प्रकार जानती है कि अगर यूपी में सपा आईं तो गुंडागर्दी,अपराध,दंगा,भ्रष्टाचार,अवैध क़ब्ज़ा फिर शुरू हो जाएगा ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 7, 2022
उन्होंने आगे कहा, इसलिए खिला था कमल, खिला है कमल, खिला रहेगा कमल, ‘आने वाले 25 साल तक सपा/बसपा/कांग्रेस का भविष्य यूपी में अंधकारमय रहेगा, कमल ही कमल खिलेगा, भाजपा और मोदी रोको प्रतियोगिता को एग्जिट पोल में जनता ने विफल कर दिया है, गरीबों किसानों कमजोरों पिछड़ों दलितों की जीत हो रही है।’
हालांकि दोनों पार्टी नेताओं के दावों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो 10 मार्च को चल जाएगा, जब ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। एग्जिट पोल में सूबे में बीजेपी की सरकार बनती लग रही है। यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब यूपी की जनता किसी पार्टी को दोबारा प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। अब तक कोई भी पार्टी दोबारा सरकार नहीं बना पाई है।
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को खत्म हो गया। इसके बाद आए एग्जिट पोल में एक बार फिर योगी सरकार बनती दिख रही है। हालांकि असल नतीजे 10 मार्च को आएंगे। नतीजों से पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। एग्जिट पोल्स में बेशक सपा दूसरी बड़ी पार्टी दिख रही है लेकिन पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है।
अखिलेश ने सपा सरकार बनाने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!’
अखिलेश के दावे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने सपा अध्यक्ष को पराजय स्वीकार करने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘अखिलेश यादव जी अब तो मतगणना से पहले पराजय स्वीकार कर लो, अहंकार के आकाश से जमीन पर आ जाओ, जनता आपको, आपकी मानसिकता को, आपकी पार्टी के गुंडों-अपराधियों को भली प्रकार जानती है कि अगर यूपी में सपा आईं तो गुंडागर्दी, अपराध, दंगा, भ्रष्टाचार, अवैध कब्जा फिर शुरू हो जाएगा।’
श्री अखिलेश यादव जी अब तो मतगणना से पहले पराजय स्वीकार कर लो,अहंकार के आकाश से ज़मीन पर आ जाओ,जनता आपको आपकी मानसिकता को आपकी पार्टी के गुंडों अपराधियों को भली प्रकार जानती है कि अगर यूपी में सपा आईं तो गुंडागर्दी,अपराध,दंगा,भ्रष्टाचार,अवैध क़ब्ज़ा फिर शुरू हो जाएगा ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 7, 2022
उन्होंने आगे कहा, इसलिए खिला था कमल, खिला है कमल, खिला रहेगा कमल, ‘आने वाले 25 साल तक सपा/बसपा/कांग्रेस का भविष्य यूपी में अंधकारमय रहेगा, कमल ही कमल खिलेगा, भाजपा और मोदी रोको प्रतियोगिता को एग्जिट पोल में जनता ने विफल कर दिया है, गरीबों किसानों कमजोरों पिछड़ों दलितों की जीत हो रही है।’
हालांकि दोनों पार्टी नेताओं के दावों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो 10 मार्च को चल जाएगा, जब ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी। हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। एग्जिट पोल में सूबे में बीजेपी की सरकार बनती लग रही है। यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब यूपी की जनता किसी पार्टी को दोबारा प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। अब तक कोई भी पार्टी दोबारा सरकार नहीं बना पाई है।