UP Election 2022: अखिलेश यावद बौखला गए हैं, बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमले के बाद पीयूष गोयल का पलटवार

172
UP Election 2022: अखिलेश यावद बौखला गए हैं, बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमले के बाद पीयूष गोयल का पलटवार

UP Election 2022: अखिलेश यावद बौखला गए हैं, बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमले के बाद पीयूष गोयल का पलटवार

अभय सिंह राठौर, लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उन्होंने मैनपुरी के करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा। 2017 के पहले की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए अन्य विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला। लखनऊ के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापारी श्रवण साहू की दिनदहाड़े हत्या की गई थी, जबकि पुलिस चौकी 100 मीटर की दूरी पर थी।

उन्होंने 2017 से पहले की सरकार में कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरीके का आतंकी, माफियाराज चलता था वैसा स्वागत हमें 2017 में लखनऊ में मिला। उसी दिन मेरठ में भी एक व्यापारी की हत्या हो गई और सहारनपुर में हत्या होने की खबर आई थी।

केंद्रीय मंत्री ने सपा पर जोरदार हमला किया
उन्होंने कहा कि जिस तरह का माफिया राज, क्रिमिनल एक्टिविटी उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले देखी, उसने वास्तव में प्रदेश में भय का वातावरण फैला दिया था। उससे उत्तर प्रदेश कभी विकसित राज बन नहीं पा रहा था। एक बीमारू राज्य बनकर रह गया था। हमारी माता, बहन, बहु, किसान, व्यापारी अलग-अलग समाज के लोगों के ऊपर जिस प्रकार से अत्याचार हो रहा था, वो समाजवादी पार्टी की निशानी रही है।

अखिलेश पर हमला, योगी की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ने करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हुए हमले को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने आज फिर अपनी असलियत दिखाई है, अखिलेश यादव बौखला गए है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पांच सालों में बेहतर काम किया है।

भाई-भतीजावाद वाली सरकार से लोग परेशान हो गए थे- पीयूष
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा भाई-भतीजावाद वाली सरकार से लोग गपरेशान हो गए थे। जिस प्रकार से एक परिवार के लिए, उनकी सुविधाओं के लिए, एक परिवार के द्वारा ही पूरा शासन चलता था, उस सबसे उत्तर प्रदेश की जनता ने जो निजात पाया। जो हजारों करोड़ की संपात्ति इन्होंने गरीबों-किसानों, व्यापारियों-माध्यम वर्गीय लोगों की लूटी थी, उस सबको जब्त करके योगी सरकार ने वापस दिलाने का काम किया है। कानून व्यवस्था को आज इतना मजबूत बना दिया है कि आज क्रिमिनल बेल तक के लिए अप्लाई नहीं करते है वो बेल लेने के बजाए जेल में ही रहना पसंद करते है।

पीयूष गोयल लखनऊ

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News