Udaipur samachar: करोडो की ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार, एप्पल के गैजेट्स के नाम पर लगाता था चूना h3>
भगवान प्रजापत, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर की हाथीपोल थाना पुलिस करोड़ोx की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी अक्षय पुत्र राजेन्द्र पाटिल को बैंगलोर से गिरफ्तार कर पुलिस उदयपुर ले आई है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी अक्षय के खिलाफ अंनता हॉस्पिटल के डॉ. एएस गौतम ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि आरोपी ने एप्पल कंपनी के डिवाइस 30 से 40 प्रतिशत कम दामों में देने का झांसा दिया और कुछ ही महीनों में एक करोड़ 77 लाख रूपए की ठगी कर ली।
आरोपी अक्षय ने अपने आप को एप्पल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर बताया था
हाथीपोल थाने मे दर्ज प्रकरण के अनुसार डॉ. एएस गौतम और आरोपी अक्षय की जान पहचान बैंगलोर में हुई थी। करीब छ माह पहले डॉ. गौतम अपने बड़े भाई के यहां गए थे वहीं पर भाई की साली ने अक्षय से परिचय करवाया। उस दौरान अक्षय ने अपने आप को साफ्टवेयर इंजीनियर होना बताया और बताया कि वह एप्पल फोन और डिवाइस बाजार कीमत से 30 से 40 प्रतिशत कम में दिलवा सकता है। इसे वह बाजार में बेचकर अच्छा लाभ कमा सकता है। इस पर उसने उसे 2 लाख रूपए ट्रांजेक्शन किए।
322 आईफोन बुक करवा दिए
इसके बाद उसने उदयपुर आने के बाद भी अलग-अलग समय में पैसा भेजा था, लेकिन आरोपी ने उसे फोन और डिवाइस नहीं भेजी। इस पर उसने सम्पर्क किया तो आरोपी ने बताया कि यूएसए में बड़ी समस्या हो गई है और कुछ दिनों भेज देगा। इसके साथ ही बताया कि एक साथ बड़ा माल आने का लालच देकर अन्य लोगों के लिए भी बुक करवाने के लिए भेजा। इस पर उसने 40 लाख रूपए और भी ट्रांसफर करवाए। इस तरह से उसने 322 आईफोन बुक करवा दिए।
इसके बाद भी जब फोन नहीं मिले तो उसने बैंगलोंर में जाकर एप्पल कंपनी में पता किया तो सामने आया कि इस नाम का कोई आदमी वहां पर काम नहीं करता है।
हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया
थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर थानाधिकारी गोपाललाल चंदेल के नेतृत्व एएसआई दलपत सिंह, हैड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, गजराज सिंह, कांस्टेबल विनोद गुर्जर की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस की यह टीम कर्नाटक पहुंची । आरोपी के बारे में जानाकारी जुटाने के बाद आरोपी अक्षय पाटिल को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की तो उसने ठगी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को उदयपुर लेकर आई, जिससे पूछताछ की जा रही है।
10 लाख की i20 कार के लकी ड्रा के नाम पर बदमाशों ने 63 लाख ठगे, ऐसे पकड़े गए
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
आरोपी अक्षय ने अपने आप को एप्पल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर बताया था
हाथीपोल थाने मे दर्ज प्रकरण के अनुसार डॉ. एएस गौतम और आरोपी अक्षय की जान पहचान बैंगलोर में हुई थी। करीब छ माह पहले डॉ. गौतम अपने बड़े भाई के यहां गए थे वहीं पर भाई की साली ने अक्षय से परिचय करवाया। उस दौरान अक्षय ने अपने आप को साफ्टवेयर इंजीनियर होना बताया और बताया कि वह एप्पल फोन और डिवाइस बाजार कीमत से 30 से 40 प्रतिशत कम में दिलवा सकता है। इसे वह बाजार में बेचकर अच्छा लाभ कमा सकता है। इस पर उसने उसे 2 लाख रूपए ट्रांजेक्शन किए।
322 आईफोन बुक करवा दिए
इसके बाद उसने उदयपुर आने के बाद भी अलग-अलग समय में पैसा भेजा था, लेकिन आरोपी ने उसे फोन और डिवाइस नहीं भेजी। इस पर उसने सम्पर्क किया तो आरोपी ने बताया कि यूएसए में बड़ी समस्या हो गई है और कुछ दिनों भेज देगा। इसके साथ ही बताया कि एक साथ बड़ा माल आने का लालच देकर अन्य लोगों के लिए भी बुक करवाने के लिए भेजा। इस पर उसने 40 लाख रूपए और भी ट्रांसफर करवाए। इस तरह से उसने 322 आईफोन बुक करवा दिए।
इसके बाद भी जब फोन नहीं मिले तो उसने बैंगलोंर में जाकर एप्पल कंपनी में पता किया तो सामने आया कि इस नाम का कोई आदमी वहां पर काम नहीं करता है।
हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया
थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर थानाधिकारी गोपाललाल चंदेल के नेतृत्व एएसआई दलपत सिंह, हैड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, गजराज सिंह, कांस्टेबल विनोद गुर्जर की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस की यह टीम कर्नाटक पहुंची । आरोपी के बारे में जानाकारी जुटाने के बाद आरोपी अक्षय पाटिल को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की तो उसने ठगी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को उदयपुर लेकर आई, जिससे पूछताछ की जा रही है।
10 लाख की i20 कार के लकी ड्रा के नाम पर बदमाशों ने 63 लाख ठगे, ऐसे पकड़े गए