‘पठान’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी, रिपब्लिक डे पर 70 करोड़ रुपये की झामफाड़ कमाई

104
‘पठान’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी, रिपब्लिक डे पर 70 करोड़ रुपये की झामफाड़ कमाई

‘पठान’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी, रिपब्लिक डे पर 70 करोड़ रुपये की झामफाड़ कमाई

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आया है और इसका मैजिक बढ़ता ही जा रहा है। ओपनिंग डे पर ही कई रेकॉर्ड्स तोड़ चुकी ‘पठान’ की कमाई का सुनामी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। पहले ही दिन ‘पठान’ ने हिंदी में हाइएस्ट ओपनर फिल्म का रेकॉर्ड बना डाला और दूसरे दिन यानी रिपब्लिक डे पर फिल्म ने छप्पर फाड़ डाला है। फिल्म को लेकर फिलहाल शुरुआती अनुमान सामने आ चुका है और कहा जा रहा है कि ‘पठान’ ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से छाए सूखेपन को दूर करने के लिए एक ऐसी फिल्म की सख्त जरूरत थी। ‘पठान’ इस सूखेपन को दूर करने में पूरी तरह से कामयाब रही है और बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर शाहरुख ने हरियाली बिखेर दी है।

Pathaan Crosses 100 Crores in India: शाहरुख खान की इस फिल्म ‘पठान’ को दूसरे दिन नैशनल हॉलिडे का खूब जमकर फायदा मिला है। शाहरुख स्टारर इस फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा आशुतोष राणा, डिम्पल कपाड़िया जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आए हैं। ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर हिंदी में 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि ओपनिंग डे पर तेलुगू और तमिल मिलाकर 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया। अब दूसरे दिन फिल्‍म ने 70 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड के इतिहास में दो द‍िनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रेकॉर्ड भी बना डाला। पहले ही दिन वर्ल्‍डवाइड 100.96 करोड़ कमाने वाली ‘पठान’ अब दो दिनों में देश में भी 125 रुपये की कमाई कर चुकी है।

Pathaan Box Office Collection Day Wise:

द‍िन हिंदी वर्जन में कलेक्‍शन तेलुगू तमिल कुल कमाई
बुधवार, 25 जनवरी 55.00 करोड़ रुपये 1.5 करोड़ रुपये 0.5 करोड़ रुपये 57 करोड़ रुपये
गुरुवार, 26 जनवरी 70.00 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
हिंदी में – 125 करोड़ रुपये तेलुगू में- तमिल में-

दीपिका-शाहरुख की ‘पठान’ वीकेंड तक करेगी 200 करोड़ की कमाई! एक्सपर्ट्स बोले बॉक्स ऑफिस पर क्यों मचा बवंडर

‘पठान’ ने दूसरे दिन की करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्मों के ब‍िजनस की खबर रखने वाली Boxofficeindia की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने हिन्दी में दूसरे द‍िन 26 जनवरी को करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। हालांकि, कमाई का फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी है, जो संभवत: इससे आगे भी पार कर सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने दो दिनों में 125 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है, ‘देश भर के सभी सेंटर में जिस तरह की धूम है, इसे बयान करने के लिए शब्द नहीं कि आखिर हो क्या रहा है।’

Pathan First Show देखकर निकले दर्शकों ने की फिल्म की तारीफ, कहा- इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया

इस तरह फिल्म को दो दिनों की कमाई की बात करें तो इसने साउथ की शानदार फिल्में ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ को कड़ी टक्कर दे दी है। ‘पठान’ पहले ही हिंदी में ओपनिंग डे पर सबसे ज्‍यादा कमाई कर KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। यह कहने में कोई दिक्कत नहीं कि ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को एक ऐसी फिल्म की अदद जरूरत थी, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि फिल्म इस तरह रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बनाती नजर आएगी।