माघ मेला 2023: श्रद्धा और भक्ति के आगे फीकी पड़ी बारिश की बौछार, बसंत पंचमी पर 40 लाख से अधिक लोगों ने लगाई संगम में डुबकी | Magh Mela 2023: Showers of rain faded in front of reverence and devoti | Patrika News

28
माघ मेला 2023: श्रद्धा और भक्ति के आगे फीकी पड़ी बारिश की बौछार, बसंत पंचमी पर 40 लाख से अधिक लोगों ने लगाई संगम में डुबकी | Magh Mela 2023: Showers of rain faded in front of reverence and devoti | Patrika News


माघ मेला 2023: श्रद्धा और भक्ति के आगे फीकी पड़ी बारिश की बौछार, बसंत पंचमी पर 40 लाख से अधिक लोगों ने लगाई संगम में डुबकी | Magh Mela 2023: Showers of rain faded in front of reverence and devoti | Patrika News

इलाहाबादPublished: Jan 27, 2023 10:01:27 am

प्रयागराज माघ मेला के चौथे बड़े स्नान पर्व वसंत पंचमी पर गुरुवार को 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।

 

sangam__1.gif

माघ मेला प्रशासन के मुताबिक बसंत पंचमी के पर्व पर सुबह चार बजे से शाम पांच बजे तक करीब 40 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सुबह से बारिश होने के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।



Source link