अगर करना है ताजमहल का दीदार तो आपको देने होगें ज्यादा पैसे

337

जैसे की हम सभी जानते है की ताजमहल का दीदार करने के लिए लोग पुरी दुनिया से आते है। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थापित ताजमहल प्यार का प्रतीक है। इसे देखने के लिए लोग पुरी दुनिया से आते रहते है और ताजमहल की खूबसूरती का आनंद उठाते है। लेकिन ताजमहल की खूबसूरती का दीदार करना अब आपके लिए होगा मुश्किल जानिए कैसे।

taj mahal ticket charges to rise up to 5 times since 10th december 2 news4social -

टिकट के देने होगें ज्यादा पैसे

जी हाँ, ताजमहल का दीदार करने के लिए अब आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसे देने होगें। नई टिकट व्यवस्था से अब आपको 50 रुपए की जगह 250 रुपए देने होंगे। अभी तक लोग सिर्फ़ 50 रुपए देकर ही ताजमहल का दीदार करने लगते थे। लेकिन अब लोगों को ताजमहल देखने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

ताजमहल का टिकट 10 दिसंबर से महंगा होने जा रहा है। अभी तक देशी पर्यटक 50 रुपये और विदेशी पर्यटक 110 रुपये में ताजमहल का दीदार करते थे। लेकिन अब नई टिकट व्यवस्था से देशी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे। आपको बता दें की 200 रुपये का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है।