Top-4 News: कोटा में RTU का कुलपति घूस लेते ट्रैप, झालावाड़ में रेप का आरोपी ASI बर्खास्त, पढ़ें- हाड़ौती प्रमुख खबरें h3>
कोटा: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) कोटा का कुलपति प्रो. आरएन गुप्ता (Professor RA Gupta) को जयपुर में 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते जयपुर एसीबी (Jaipur ACB) मुख्यालय की टीम ने पकड़ा है। गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। बारां में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की दो महिला कांस्टेबल ने जंगल में नशे में धुत पड़े पिता के साथ भूखी प्यासी ढाई माह की बच्ची को स्तनपान करा कर उसकी जान बचाई है। पुलिस कांस्टेबल मुकलेश और पूजा ने यह परोपकार का काम मासूम बच्ची को अपना दूध पिला कर किया। वहीं झालावाड़ में राजस्थान पुलिस को कलंकित करने वाला झालावाड़ भालता थाने में तैनात रहे एएसआई जगदीश प्रसाद को गुरवार को पुलिस ने विभागीय कार्यवाही करते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए झालावाड की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 59 साल के आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद के बर्खास्त किया। यहां पढ़ें, हाड़ौती की टॉप-4 खबरें
कोटा: एसीबी के हत्थे चढे़ आरटीयू कुलपति आवास से हुआ बड़ा खुलासा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का कुलपति प्रो. आरएन गुप्ता को जयपुर में 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते जयपुर एसीबी मुख्यालय की टीम ने पकड़ा है। गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसकी जयपुर और कोटा के आवास अन्य ठिकानों पर एसीबी की अलग-अलग टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं।
कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर स्थित कुलपति आवास पर एसीबी ने तलाशी की, तो बड़ा खुलासा हुआ। कुलपति के सरकारी आवास से चल और अचल संपत्ति भारी मात्रा में मिली हैं। ऐसे कुलपति करोड़ों रुपए का आसामी निकला।
कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार के मुताबिक रिश्वत के आरोपी प्रो. रामावतार गुप्ता के कुलपति आवास से 3 लाख रुपए 74 हजार रूपए नकद। 458 ग्राम सोना, 6.5 किलोग्राम चांदी। 79 लाख रूपए का बैंक बैंलेंस। कुलपति और उसके परिवार सदस्यों के नाम 25 बैंक खातें। एक लॉकर जो एचडीएफसी बैंक कोटा में हैं, उसे सीज कर दिया। एक मकान और फ्लैट जयपुर में। 11 भूखंड जयपुर में जो कुलपति के नाम हैं। इनमें से कुछ भूखंड कुलपति की पत्नी ओर पत्नी की बहन के नाम हैं।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति आवास पर की गई तलाशी की जानकारी कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने दी। कुलपति आवास की तलाशी में उनके साथ कोटा देहात एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत, डीएसपी विजय,इंस्पेक्टर वासुदेव,अनीता जुटी हुई है।
बारां: दो महिला कांस्टेबल ने ढाई माह की बच्ची को कराया स्तनपान, जंगल में बचाई जान
राजस्थान पुलिस की दो महिला कांस्टेबल ने जंगल में नशे में धुत पड़े पिता के साथ भूखी प्यासी ढाई माह की बच्ची को स्तनपान करा कर उसकी जान बचाई है। पुलिस कांस्टेबल मुकलेश और पूजा ने यह परोपकार का काम मासूम बच्ची को अपना दूध पिला कर किया।
सारथल पुलिस थाने में दो महिला कांस्टेबल तैनात हैं। दोनों के एक-एक साल के बच्चे हैं। ढाई माह की बच्ची को बिलखते देखा तो उन्हें रहा नहीं गया।
मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एक युवक नशे की हालत में बाबड़ के पहाड़ी जंगल में पैदल गुजर रहा है और उसके पास बच्ची भी है। पुलिस का जाब्ता बाबड़ के जंगल में पहुंचा। झाड़ियों में युवक नशे में धुत्त मिला। उसके पास ढाई माह की बच्ची थी। गर्मी में भूखी प्यासी मासूम बेहाल थी। कांस्टेबल मुकलेश ने बच्ची को सीने से लगाया। नशे में धुत युवक थाने लाये। भूख से व्याकुल मासूम बच्ची बिलखते देख कांस्टेबल मुकलेश और पूजा समझ गई कि उसे मां के दूध की जरूरत है। दोनों ने मासूम बालिका को स्तनपान कराया। युवक के शराब का नशा उतरा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की युवक ने बताया कि वह बच्ची का पिता है। नाम राधेश्याम काथोड़ी , सालापुरा , छीपाबडौद का निवासी है।
बूंदी: बिजली विभाग का जेईएन और लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार
बूंदी जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप की कारवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जेईएन और लाईनमैन को तगड़ा झटका दिया हैं। जेईएन रामावतार मीणा और लाइनमैन ज्ञानस्वरूप मेघवाल को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपी बूंदी जिले के डाबी इलाके में तैनात थे।
बूंदी एसीबी के सीआई ताराचंद के मुताबिक दोनों आरोपियों ने रिश्वत परिवादी के मकान के विद्युत कनेक्शन की एवज में ली थी। परिवादी से जेईएन और लाईनमैन पहले भी 15 हजार रूपए ले चुके थे। शिकायत के सत्यापन में यह बात पुष्ट हुई। ट्रैप कार्रवाई का स्थान एनएच 27 डाबी जय अम्बे रानी होटल के सामने पटियाल रही।
झालावाड़: महिला से रेप का आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद सेवा से बर्खास्त, जेल पहुंचा
राजस्थान पुलिस को कलंकित करने वाला झालावाड़ भालता थाने में तैनात रहे एएसआई जगदीश प्रसाद को गुरवार को पुलिस ने विभागीय कार्यवाही करते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए झालावाड की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 59 साल के आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद के बर्खास्त किया।
वहीं बुधवार को गिरफतार किए गए आरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए उसे जेल भेजा गया। रेप के आरोपी जगदीश प्रसाद की दो माह बाद पेंशन होने वाली थी। लेकिन उसके पहले उसे, अपने कृत्य की सजा मिली।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
कोटा: एसीबी के हत्थे चढे़ आरटीयू कुलपति आवास से हुआ बड़ा खुलासा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का कुलपति प्रो. आरएन गुप्ता को जयपुर में 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते जयपुर एसीबी मुख्यालय की टीम ने पकड़ा है। गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसकी जयपुर और कोटा के आवास अन्य ठिकानों पर एसीबी की अलग-अलग टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं।
कोटा में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के अंदर स्थित कुलपति आवास पर एसीबी ने तलाशी की, तो बड़ा खुलासा हुआ। कुलपति के सरकारी आवास से चल और अचल संपत्ति भारी मात्रा में मिली हैं। ऐसे कुलपति करोड़ों रुपए का आसामी निकला।
कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार के मुताबिक रिश्वत के आरोपी प्रो. रामावतार गुप्ता के कुलपति आवास से 3 लाख रुपए 74 हजार रूपए नकद। 458 ग्राम सोना, 6.5 किलोग्राम चांदी। 79 लाख रूपए का बैंक बैंलेंस। कुलपति और उसके परिवार सदस्यों के नाम 25 बैंक खातें। एक लॉकर जो एचडीएफसी बैंक कोटा में हैं, उसे सीज कर दिया। एक मकान और फ्लैट जयपुर में। 11 भूखंड जयपुर में जो कुलपति के नाम हैं। इनमें से कुछ भूखंड कुलपति की पत्नी ओर पत्नी की बहन के नाम हैं।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कुलपति आवास पर की गई तलाशी की जानकारी कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने दी। कुलपति आवास की तलाशी में उनके साथ कोटा देहात एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत, डीएसपी विजय,इंस्पेक्टर वासुदेव,अनीता जुटी हुई है।
बारां: दो महिला कांस्टेबल ने ढाई माह की बच्ची को कराया स्तनपान, जंगल में बचाई जान
राजस्थान पुलिस की दो महिला कांस्टेबल ने जंगल में नशे में धुत पड़े पिता के साथ भूखी प्यासी ढाई माह की बच्ची को स्तनपान करा कर उसकी जान बचाई है। पुलिस कांस्टेबल मुकलेश और पूजा ने यह परोपकार का काम मासूम बच्ची को अपना दूध पिला कर किया।
सारथल पुलिस थाने में दो महिला कांस्टेबल तैनात हैं। दोनों के एक-एक साल के बच्चे हैं। ढाई माह की बच्ची को बिलखते देखा तो उन्हें रहा नहीं गया।
मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एक युवक नशे की हालत में बाबड़ के पहाड़ी जंगल में पैदल गुजर रहा है और उसके पास बच्ची भी है। पुलिस का जाब्ता बाबड़ के जंगल में पहुंचा। झाड़ियों में युवक नशे में धुत्त मिला। उसके पास ढाई माह की बच्ची थी। गर्मी में भूखी प्यासी मासूम बेहाल थी। कांस्टेबल मुकलेश ने बच्ची को सीने से लगाया। नशे में धुत युवक थाने लाये। भूख से व्याकुल मासूम बच्ची बिलखते देख कांस्टेबल मुकलेश और पूजा समझ गई कि उसे मां के दूध की जरूरत है। दोनों ने मासूम बालिका को स्तनपान कराया। युवक के शराब का नशा उतरा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की युवक ने बताया कि वह बच्ची का पिता है। नाम राधेश्याम काथोड़ी , सालापुरा , छीपाबडौद का निवासी है।
बूंदी: बिजली विभाग का जेईएन और लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार
बूंदी जिले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप की कारवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जेईएन और लाईनमैन को तगड़ा झटका दिया हैं। जेईएन रामावतार मीणा और लाइनमैन ज्ञानस्वरूप मेघवाल को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपी बूंदी जिले के डाबी इलाके में तैनात थे।
बूंदी एसीबी के सीआई ताराचंद के मुताबिक दोनों आरोपियों ने रिश्वत परिवादी के मकान के विद्युत कनेक्शन की एवज में ली थी। परिवादी से जेईएन और लाईनमैन पहले भी 15 हजार रूपए ले चुके थे। शिकायत के सत्यापन में यह बात पुष्ट हुई। ट्रैप कार्रवाई का स्थान एनएच 27 डाबी जय अम्बे रानी होटल के सामने पटियाल रही।
झालावाड़: महिला से रेप का आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद सेवा से बर्खास्त, जेल पहुंचा
राजस्थान पुलिस को कलंकित करने वाला झालावाड़ भालता थाने में तैनात रहे एएसआई जगदीश प्रसाद को गुरवार को पुलिस ने विभागीय कार्यवाही करते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए झालावाड की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 59 साल के आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद के बर्खास्त किया।
वहीं बुधवार को गिरफतार किए गए आरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए उसे जेल भेजा गया। रेप के आरोपी जगदीश प्रसाद की दो माह बाद पेंशन होने वाली थी। लेकिन उसके पहले उसे, अपने कृत्य की सजा मिली।