टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी किसी राज्य से हैं ? ( Tokyo Olympics: Indian women’s hockey team has maximum number of players from which state )
ओलंपिक खेलों का अपना विशेष महत्व है. इनमें भाग लेना भी किसी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है. जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने भी अपनी काबलियत का लौहा मनवाया है. ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है. भारतीय हॉकी टीम ने लगातार स्वर्ण पदक भी हासिल किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक खेलों में 1928 से 1956 के बीच छह बार लगातार स्वर्ण पदक जीता. इसे भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग कहा जाता है.
अगर बात करें, हमारे देश की महिला हॉकी टीम की तो टोक्यों ओलंपिक में इस बार भारतीय महिला टीम से बहुत उम्मीद है. इस बार भारतीय महिला टीम का चयन भी कर लिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी कौन से राज्य के हैं.
हरियाणा राज्य से सबसे ज्यादा खिलाड़ी-
ओलंपिक खेलों के लिए चुनी गई भारतीय महिला हॉकी टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा राज्य से चुनी गई हैं. भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा की नौ बेटियों को टीम मे जगह मिली है. रियो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को 36 साल बाद खेलने का मौका मिला था और उस टीम में भी हरियाणा की छह खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रही थीं. टोक्यो ओलंपिक के लिए चुनी गई टीम की कमान संभालने वाली खिलाड़ी रानी रामपाल और गोल रक्षक सविता हरियाणा राज्य से ही संबंध रखती हैं.
हरियाणा से किसी महिला खिलाड़ी का चयन हुआ-
रानी रामपाल – स्कोरिंग पावर मजबूत है तथा इनके पास लंबा अनुभव है. जरूरत के समय बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. जो कि भारतीय टीम की कप्तान भी संभालेगीं. दूसरी खिलाड़ी – सविता पूनिया – इनको दुनिया की नंबर-1 गोलकीपर का खिताब मिल चुका, शूटआउट रोकने में बेहतर. तीसरी खिलाड़ी- मोनिका मलिक – मिड फील्डर के तौर पर लंबा अनुभव रखती हैं, अटैकिंग खेल में माहिर हैं. इसके अलावा- नेहा गोयल – जो अटैकिंग व डिफेंस दोनों में बेहतर, स्ट्राइकर को बेहतर सहयोग करती हैं. नवजोत कौर – लंबे समय तक गेंद होल्ड करने में माहिर. नवनीत कौर – फॉरवर्ड हैं, स्कोरिंग पावर अच्छी, डी के भीतर बेहतर प्रदर्शन करती हैं. निशा – डिफेंडर हैं, जितना अच्छा डिफेंस उतना ही अग्रेसिव खेल भी खेलती हैं. इसके साथ ही शर्मिला और उदिता को भी टीम में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाओं के नाम ?
भारतीय महिला टीम से देश को टोक्यों ओंलंपिक में पदक लाने की बहुत उम्मीद है. पीछले कुछ समय से भारतीय महिला हॉकी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है. इससे भारत की उम्मीद और बढ़ जाती हैं.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.