आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 गुरुवार- मिगसर मास कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि दोपहर 12-51 बजे तक रहेगी फिर एकादशी तिथि शुरू होगी- हस्त नक्षत्र दिन में 10-51 बजे तक रहेगा फिर चित्रा नक्षत्र शुरू होगा- सोभाग्य योग शाम 7-26 बजे तक रहेगा फिर शोभन योग शुरू होगा- आज भद्रा सूर्योदय के साथ ही शुरू हो जाएगी- चंद्रमा कन्या राशी में रात 9-52 बजे तक गौचर करता रहेगा फिर तुला राशी में प्रवेश करेगा- आज का राहुकाल 1-50 से 3-09 बजे तक रहेगा- आज अभिजित मुहर्त दोपहर 12-10 बजे से 12-52 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 7-15 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 5-47 बजे होगा-
मेष– आपके लिए आज का दिन साधारण रहेगा | यतिवाणी के अनुसार आज आपको अपने स्वास्थ्य पर और कर्जे पर ध्यान देने की जरुरत है अगर कोई बात आपके मन के विरूद्ध भी हो तो नज़र अनदाज़ करने की आवश्यकता है | आपके ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कुछ लोग कर सकते है |
वृषभ– आपके लिए आज का दिन शानदार है | यतिवाणी के अनुसार आज विधार्थियों के लिए अच्छा दिन है अगर कोई कम्पीटीशन या प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहे है तो सफलता के योग प्रबल बने हुए है | थोडा संघर्ष आम दिनचर्या में हो सकता है लेकिन कुल मिलकर दिन अच्छा है |
मिथुन– आपके लिए आज का दिन काम करते रहने का है जो चल रहा है उस पर ध्यान दे किसी के बिच में बिचोलिया बनकर अपने आप को मुसीबत में नहीं डाले और हा यदि आज आपको कोई बहस आदि के लिए उकसाए तो भी समय विप्रत है समझकर शांति से रहे उसकी योजना में न फसे |
कर्क– आपके लिए आज का दिन अच्छा है | यतिवाणी के अनुसार यदि परिणाम अच्छा हो तो मेहनत करने के श्रम का दुःख कम हो जाता है और आज आप यदि दिल से मेहनत करेगे तो परिणाम भी आपके लिए सुखद मिलने वाला है | दोस्तों और परिवार के लोगो का सहयोग मिलेगा |
सिंह– आपके लिए आज का दिन सफलता और लाभ लेकर आया है | हालाँकि अभी भी कुछ अड़चन बनी रह सकती है मगर आप अपने लक्ष की तरफ लगातार बढ़ते रहे तो परिवार में खुशिया भी बढ़ेगी की और आय भी बढ़ेगी | किसी सामूहिक समारोह में शामिल हो सकते है |
कन्या– आपके लिए अच्छा समय है अभी इसका लाभ उठाना आपके हाथ में है और आपकी समझ पर निर्भर है | यतिवाणी के अनुसार अपने काम को विस्तार करने की योजना हो तो अवसर और सुविधा आपके पास उपलब्ध है तो जरुर करे | अभी किसी लम्बी व्यापारिक यात्रा के योग बन रहे है |
तुला– आपके लिए आज का दिन कुछ कारणों से आपके पक्ष का नहीं है फिर भी कोई बड़ा उलट फेर होता हुआ मुझे नहीं दिखाई दे रहा है मामूली कोई हानि अथवा तो माइंड या मूड अपसेट हो ऐसी घटना से आपको रूबरू होना पड़ सकता है | वैसे आज आप धन बचाने पर ध्यान दे बस |
वृश्चिक– आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ और लाभदायक भ है | यतिवाणी के अनुसार आज आपको किसी नए व्यक्ति के सम्पर्क से लाभ हो सकता है या फिर कोई नया लाभदायक सौदा, प्रपोजल, इन्वेस्ट का आइडिया आपको मिल सकता है | नया जो भी करेगे वह लाभदायक ही सिद्ध होगा |
धनु– आपके लिए आज का दिन अच्छा है सोचे समझे काम आगे बढ़ेगे | व्यवहारिक रूप से आज आप काफी संभलकर और सबके साथ उचित व्यवहार करने का शुभ परिणाम भी पायेगे | यतिवाणी के अनुसार घर और ऑफिस आदि में कुछ व्यवस्था को सुधारने पर जरुर ध्यान दे |
मकर– आपके लिए आज का दिन आपके लिए पक्ष का बना है और यतिवाणी के अनुसार आज आप अपने पुराने रुके अटके काम फिर से शुरू कर सकते है | अगर आपको किसी से पैसा माँगना है तो आज मांगे तो जल्दी मिल जाने की सम्भावना है | धर्म ध्यान में रूचि बढ़ने की भी सम्भावना है |
कुम्भ– आपके लिए आज का दिन थोडा सा विपरीत हो गया है इसलिए आज जो भी करे सोच समझकर करे और सावधानी से करे | आपको आज किसी चोट आदि या सरकारी दंड आदि से बचने का प्रयास करना चाहिए | मानसिक रूप से कोई अज्ञात भय बना रहने की सम्भावना है |
मीन– आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है | यतिवाणी के अनुसार आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बैठकर काफी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करे और आपसी समझ को बढाने का प्रयास करे | प्रेम प्यार में और आपसी विश्वास में बढ़ोतरी होगी | आय का रस्ता भी मिल जायेगा |
यह भी पढ़े:शीत लहर से बचने के उपाय