आज NMDC के ओएफएस में निवेश करने का मौका, मिल सकता है 15 से 20 फीसदी रिटर्न
हाइलाइट्स:
- रिटेल निवेशकों के पास NMDC के ओएफएस में निवेश करने का मौका
- एनालिस्ट्स के मुताबिक यह स्टॉक 15 से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है
- इश्यू मंगलवार को खुला, संस्थागत निवेशकों ने लगाई 2.14 गुना बोलियां
नई दिल्ली
रिटेल निवेशकों के पास आज यानी बुधवार को सरकारी खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के ओएफएस में निवेश करने का मौका है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह स्टॉक नियर टर्म में 15 से 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसकी वजह यह है कि इस सेक्टर में संभावनाएं काफी मजबूत बनी हुई हैं। सरकार एनएमडीसी में 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।
यह इश्यू मंगलवार को खुला था और रीटेल निवेशक आज इसमें बोली लगा सकते हैं। मंगलवार को पहले दिन इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। संस्थागत निवेशकों ने कुल 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं। संस्थागत निवेशकों के लिए 10.55 करोड़ से अधिक शेयर बिक्री पेशकश के तहत रखे गए हैं जबकि बोलियां 22.55 करोड़ शेयर के लिए आई। यह कुल पेशकश का 2.14 गुना है।
इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंची Didi के शेयरों की कीमत, जानिए क्या है मामला
सरकार की हिस्सेदारी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार सांकेतिक मूल्य 166.46 पर संस्थागत निवेशकों की कुल बोलियां 3,753 करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार 165 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनमडीसी में 21.95 करोड़ शेयर या 7.49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। इस शेयर बिक्री से सरकारी खजाने को 3,700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
सरकार की फिलहाल एनएमडीसी में 68.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। अब तक एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई (स्पेशिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 3,994 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। शेयरखान में एनालिस्ट अभिजीत बोरा ने कहा कि एनएमडीसी की ओएफएस प्राइस इनवेस्टर्स से लिए अच्छी एंट्री पॉइंट है क्योंकि आयरन ओर की कीमत और डिमांड अच्छी है।
अब दिल्ली-कोलकाता में भी हुआ पेट्रोल 100 के पार, जानें अपने शहर में दाम210 रुपये तक जा सकती है कीमत
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट देवांग सांघवी ने कहा कि एनएमडीसी के शेयर की कीमत 210 रुपये तक जा सकती है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट अमित मुरारका ने कहा कि करेंट मार्केट प्राइस के हिसाब से यह स्टॉक कोर आयरन ओर माइनिंग बिजनस के 4 गुना पर ट्रेड कर रहा है और 13 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दे सकता है।
पिछले एक महीने में इसमें 12 फीसदी गिरावट आई है। 12 मई को यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 213.15 रुपये पर पहुंचा था लेकिन उसके बाद से इसमें 21 फीसदी गिरावट आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का उत्पादन सालाना आधार पर 30 फीसदी और तिमाही आधार पर 28 फीसदी बढ़ा। एनएमडीसी का शेयर बीएसई में 3.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 169.65 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाओं के नाम ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.