10 साल पहले ऐसा दिखता था ये एक्टर, आज Web Series में फुल फॉर्म में आता नजर

601
10 साल पहले ऐसा दिखता था ये एक्टर, आज Web Series में फुल फॉर्म में आता नजर

बीते महीने, अमित अपने प्रोजेक्ट के लिए मनाली में काफी कठिन ट्रेनिंग करते देखे गए थे. पुश-अप्स से लेकर पुल-अप्स तक अमित मनाली में अपने वर्कआउट में व्यस्त थे, जहां वह शो की शूटिंग कर रहे थे.

खास बातें

नई दिल्ली: अभिनेता अमित साध ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जोकि 10 साल पुरानी है. तस्वीर में वह एक बिजी लेन में खड़े दिखाई दे रहे हैं और वह इस दौरान सफेट शर्ट पहनकर कैमरा की ओर देखते नजर आ रहे हैं.

अमित साध ने लिखा, ‘2010 की यह तस्वीर. एक दशक के लिए काफी शुक्रिया और काफी कुछ अभी भी आभारपूर्वक किया जाना शेष.’

बीते महीने, अमित अपने प्रोजेक्ट के लिए मनाली में काफी कठिन ट्रेनिंग करते देखे गए थे. पुश-अप्स से लेकर पुल-अप्स तक अमित मनाली में अपने वर्कआउट में व्यस्त थे, जहां वह शो की शूटिंग कर रहे थे.

विशाल मंगलोरक द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अमृता पुरी भी भूमिका निभा रही हैं

यह भी पढ़े: सेक्स स्टैमिना बढ़ाने की गोली से क्या नुकसान होता है?

Source link