समाज में समस्याओं का विरोध जताने और उनका ध्यान अपनी और खींचने के लिए कई लोग अलग- अलग तरीके खोज ही लेते है. यह मामला कार्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है. जहां पर लोग उस वक्त हैरान हो गये. जब अधेरी रात में सड़क के गड़ढों की समस्या पर विरोध जताने के लिए और लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक व्यक्ति ने नया तरीका अपनाया.
बेंगलुरू में स्थित तुंगानगर में सड़को की हालात काफी खराब है और लोगों को सड़कों व गड्ढ़ों में चलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं यहां पर चलने फिरने में भी काफी मुश्किल होती है, गाड़ियों के आने जाने के लिए भी काफी दिक्कते होती है.
बता दें कि रविवार की रात को इलाके के आस-पास में रहने वाले लोगों को सड़क पर कुछ अजीब दिखाई दिया. अंतरिक्ष यात्री की तरह कपड़े पहने हुए एक शख्स ने ‘क्रेटर्स’ पर “मूनवॉक” किया है. इस घटना का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप इस वायरल हुए वीडियो में साफ देख सकते है कि वाकई कोई शख्स चांद पर चल रहा है. यहीं नहीं देखने से ऐसा लग रहा है कि जो गड़ढ़े वाली सड़कें है वे चंद्र सतह से मिलती जुलती लग रही है.
इस वीडियो में आर्टिस्ट बादल, एस्ट्रोनॉट के कपड़े में चल रहा है और यहां पर गड़ढ़े इतने ज्यादा हैं कि वे हुबहु चांद के क्रेटर की तहर ही दिख रहे है. इतना ही नहीं इस वीडियो को देखकर एक ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कहां है कि क्रेटर इतने बड़े हैं कि इसरो आसानी से उन पर अपने अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित कर सकता है ताकि चंद्रमा पर एक और सफल मिशन की योजना बना सके.’
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब बादल ने लोगों को संदेश देने के लिए कला का इतना शानदार इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी उन्होंने स्थानीय अधिकारियों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए बेंगलुरू की एक सड़क के गड़ढ़ों पर विशालकाय मगरमच्छों को रखा था. यही नहीं उन्होंने बेंगलुरू की लगातार बढ़ते गड़ढ़ो की समस्याओं को देखते हुए और लोगो को इस बात से उजागर करने के लिए गड्ढ़ो के आसपास तितली का जाल भी बिछाया.
यह भी पढ़ें : ग्राहक ने जब की अपने उपभोक्ता अधिकारों की बात तो PC Jewellers के मैनेजर ने दी उसे बंद करने की धमकी
बादल ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए कहा है कि अनगिनत उदाहरण है जब कला के जरिए उनके मूक विरोध ने ध्यान पाने में कामयाबी हासिल की है. अब यह उम्मीद कर सकते है कि बेंगलोर में मेट्रोपॉलिटन पॉलिक ने ध्यान दिया तो ये तुंगानगर की सड़के बन जांएगी. जिससे यहां के लोगों को भी काफी राहत मिल जाएगी.