कांग्रेस के ये नेता एक महिला रिपोर्टर पर भड़क पड़े, बोले बंद करें इंटरव्यू

211

चाहे नेता हो या अभिनेता या कोई राजनेता आज कल बड़ी हस्तियों का मीडिया के सामने अपना आपा खोना कोई नयी बात नहीं है |फिर एक नेता ने एक रिपोर्टर के सामने अपना आप खोया और बीच में ही इंटरव्यू खत्म करके चले गए |

क्या है यह पूरा मामला ?
कश्मीर और विवादों  का नाता बहुत पुराना है |आयें दिन इस पर बनती कोई नयी सुर्खी आपको अखबारों के फ्रंट पेज पर नज़र आएँगी |दरअसल कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज अपने एक बयान की वजह से विवादों के घेरे में आ गए है |बात यह है कि सोज ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ एक विवादित बयान पर सहमति जताई |सोज ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कश्मीर और कश्मीरी आज़ादी चाहते है |और इस आज़ादी के लिए हिंदुस्तान की सरकार को पाकिस्तान के साथ -साथ ही अलगाववादियों से भी बात करनी चाहिए |अपने इस साक्षात्कार में सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि हम कश्मीर में शान्ति स्थापित करना चाहते है और इसलिए सरकार को सभी मुद्दों पर बात करनी पड़ेगी|उन्होंने कहा कि राज्य की सीमा चार बड़े देशों पाकिस्तान, रूस, चीन और अफगानिस्तान से जाकर लगती है |और बात ज़ाहिर है कि इनमें से कोई भी मुल्क कश्मीर को एक आज़ाद मुल्क के तौर पर नहीं रहने देगा |इसलिए कश्मीर की आज़ादी तब तक नामुमकिन है |

यह भी पढ़े : शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों से मिलने पहुंची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

महिला पत्रकार के सवाल पर भड़के सोज
सोज ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि अगर हम कश्मीर के मामले को सुलझाना चाहता है तो उसे हुर्रियत के साथ बात करनी चाहिए | उन्होंने कहा जितनी मर्ज़ी बड़ी फ़ौज घाटी में तैनात कर दिए जाए उससे मारे तो कश्मीरी ही जायेंगे |और हालात बद से बद्तर होते चले जायेंगे |उनके इस बयान पर महिला एंकर ने सोज से सवाल पूछा कि क्या उन अलगाववादियों से बाटी करने का समर्थन कर रहे है जो पाकिस्तान के हितैशी है ?जिस पर सोज भड़क उठे और एंकर पर मोदी की चापलूसी करने का आरोप लगा दिया |जिसके बाद उन्होंने एंकर को कहा कि यह छोटी सी लड़की मुझे  सिखाएगी ?और इस तरह वह इंटरव्यू को बीच में छोड़ कर चले गए |