महंगाई के दौर में भी 5 हजार के बजट में खरीद सकते हैं ये शानदार 4 स्मार्टफोन

213

भारत में कुछ सालों से स्मार्टफोन का व्यापार बढ़ता जा रहा है और कंपनियां सस्ते दामों में स्मार्टफोन्स के दिवानों के लिए कम बजट में बेहतरीन फोन लॉंच कर रही हैं। अगर आप भी पांच हज़ार के बजट में शानदार फोन ख़रीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे नीचे दिए गए चार स्मार्टफोन पर ग़ौर ज़रूर कीजिए।

सबसे पहले बात करते हैं शिओमी के फोन की। शिओमी कंपनी ने हाल ही में कम बजट में रेडमी गो फोन लॉंच किया है जिसमें  में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ड्ज की है। इसमें 308GPU दिया गया है। फोन में 1GB का रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है। ये एक 4G स्मार्टफोन है। इसकी क़ीमत 4,499 रुपए है।

Gadgets -

अब नोकिया कंपनी के कम बजट में लॉंच किए गए Nokia 1 Plus की बात करते हैं। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.1 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1GB का रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है। यह 4G स्मार्टफोन है। इसमें 2150mAh की बैटरी दी गई है। इसकी क़ीमत 3,999 रुपए है।

Nokia -

इस लिस्ट में तीसरे नंबर है 10.or D2 स्मार्टफोन। एक 4G फोन है, इसमें 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4GHz का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2GB की रैम दी गई है। इसके अलावा 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर भी सेल्फी लेने के लिए दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है।

low cost phones -

अब बात करते हैं जियो कंपनी के Jio Phone 2 की। ये कीपैड वाला फोन है। इसमे 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में 512MB का रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है। इसकी क़ीमत 2,999 रुपए है।

Jio -