राम गोपाल वर्मा के ऑफिस में हैं डोनाल्ड ट्रंप और दाऊद इब्राहिम के नाम पर कमरे

183
राम गोपाल वर्मा के ऑफिस में हैं डोनाल्ड ट्रंप और दाऊद इब्राहिम के नाम पर कमरे

राम गोपाल वर्मा के ऑफिस में हैं डोनाल्ड ट्रंप और दाऊद इब्राहिम के नाम पर कमरे

बॉलिवुड डायरेक्टर और प्रड्यूसर राम गोपाल वर्मा केवल अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अजब-गजब बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। अब राम गोपाल वर्मा अपने ऑफिस को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हैदराबाद में अपना एक काफी बड़ा ऑफिस बनाया है जिसका नाम उन्होंने ‘कंपनी’ रखा है। यह ऑफिस चर्चा में इसलिए है क्योंकि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की डिजाइन बिल्कुल अलग और देखने लायक है।
राम गोपाल वर्मा कुंभ मेला को बोले ‘कोरोना एटम बॉम्ब’, कहा- मुस्लिमों से माफी मांगें हिंदू
डोनाल्ड ट्रंप, दाऊद और तुगलक
साल 2017 में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिस की डिजाइन के बारे में बात की थी। राम गोपाल वर्मा ने इस ऑफिस के हर कमरे का नाम किसी फेमस पर्सनैलिटी के ऊपर रखा है। यहां आपको डोनाल्ड ट्रंप, दाऊद इब्राहिम से लेकर तुगलक नाम के कमरे भी मिल जाएंगे। इस ऑफिस में एक रूम राम गोपाल वर्मा ने ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के नाम पर भी बनाया है। इस बिल्डिंग के सामने आपको रिवॉल्वर, कार, साइकल चैन, लड़कियों के पोस्टर नजर आएंगे और दरवाजे के नोटिस पर लिखा है, ‘Non-believers will be fired’ यानी भरोसा नहीं करने वालों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

‘मेरी पर्सनैलिटी का प्रतिबिंब है मेरा ऑफिस’
राम गोपाल वर्मा ने अपने ऑफिस के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरे ऑफिस का लुक मेरी पर्सनैलिटी का ही प्रतिबिम्ब है जो निश्चित तौर पर मेरी फिल्मों में भी नजर आता है। ऑफिस के बाहर एक महिला की बड़ी मूर्ति और गन पावर और खूबसूरत महिलाओं के प्रति मेरे आकर्षण को दिखाता है।’ कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा ने यह ऑफिस आज से कई साल पहले 15 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया था। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके ऑफिस में आने वाला व्यक्ति उनसे मुलाकात से पहले ही यह अच्छी तरह समझ ले कि वह किस तरह के व्यक्ति से मिलने जा रहा है।
RGV ने की PM मोदी को ऑस्कर दिए जाने की मांग, लोग बोले- दोबारा ‘आग’ बना लो, मिल जाएगा
गोवा शिफ्ट हो गए हैं राम गोपाल वर्मा
लॉकडाउन के दौरान राम गोपाल वर्मा ने काफी समय इसी ऑफिस में गुजारा था। हालांकि वह हैदराबाद के इस ऑफिस से काम नहीं करते हैं। वह मुंबई छोड़कर हमेशा के लिए गोवा शिफ्ट हो गए हैं। राम गोपाल वर्मा ने गोवा जाने के बारे में कहा था कि वह जिस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करते हैं उसके लिए गोवा सबसे सही जगह है। अब उनका मुंबई में ऑफिस नहीं है।

Source link