एशिया के सबसे बड़े अरबपति के ताज के लिए गौतम अडाणी और झोंग शानशान के बीच चल रही रोमांचक रेस

198
एशिया के सबसे बड़े अरबपति के ताज के लिए गौतम अडाणी और झोंग शानशान के बीच चल रही रोमांचक रेस

एशिया के सबसे बड़े अरबपति के ताज के लिए गौतम अडाणी और झोंग शानशान के बीच चल रही रोमांचक रेस

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में इस समय भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी और चीनी बिजनेसमैन झोंग शानशान के बीच एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबति के ताज के लिए चल रही जबरदस्त रेस में फिलहाल अडाणी आगे निकल गए हैं। दोनों की नेटवर्थ 11:40 बजे 72.3-72.3 अरब डॉलर पर थी। चंद मिनट बाद अडाणी की नेटवर्थ 72.1 अरब डॉलर पर आ गई और झोंग 71.9 अरब डॉलर पर रह गए। बता दें अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई उछाल की बदौलत चेयरमैन गौतम अडाणी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बन गए हैं।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक आज अडाणी की संपत्ति में करीब 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में सुबह अडाणी 15वें स्थान और झोंग शानशान 14वें स्थान पर थे।

11:40 बजे

adani ambani zhong

एशिया में मुकेश अंबानी पहले स्थान पर हैं और उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। अंबानी 12वें स्थान पर हैं। चीन के झोंग शानशान 72.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में तीसरे और दुनिया में 15वें पोजीशन पर हैं।  फोर्ब्स के मुताबिक अमेजन के जेफ बेजोस को पछाड़ फ्रांस के बर्नार्ड आर्नाल्ट दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं।  दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स  के सीईओ एलन मस्क तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर बिलगेट्स हैं। इस लिस्ट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। जाने माने निवेशक वारेन बफेट छठे, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज सातवें, लैरी एलिसन आठवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन नौवें  और फ्रांस की बिजनसमैन Francoise Bettencourt Meyers & family 10वें स्थान पर हैं।

बता दें कि फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवार समृद्धि योजना और हरियाणा परिवार पहचान पत्र में क्या अंतर है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link