तेजी से अमीर बनने का रहस्य

1559

सब से पहले में आप से पूछना चाहता हु की, क्या आप अमीर (Rich) बनना चाहते हैं? मुझे पता है कि आपका उत्तर “हाँ” ही होगा।

हर कोई अमीर (Rich) बनना चाहता है। व्यक्ति अमीर (Rich) बनता है अपने भाग्य के बल पर या अपने कर्म के बल पर, लेकिन कभी-कभी ये दोनों ही सिद्धांत व्यर्थ सिद्ध हो जाते हैं। अमीर बनने की इतनी चाहत के बाद भी आज दुनिया में अमीर लोग (Rich people) कम और गरीब लोग (Poor people) ज्यादा हैं।
तो चलिए हम आप को बताते हैं कुछ आसान से तरीका जिसे आप अपने रोज की ज़िंदगी में शामिल कर के चमत्कारिक रूप से धनवान बनने की राह पर चल पड़ेंगे |

1. विश्वास करो कि आप अमीर हो :- विश्वास की बहुत बड़ी ताकत होती है, यदि आप सचमुच अमीर बनना कहते हैं तो सब से अपने अंदर एक विश्वास लाना होगा की हम अमीर हैं |
2. ईश्वर, से मांगो :- आपकी चाहत या मांग में ताकत होना चाहिए। ईश्वर के पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है,यदि आपके पास किसी वस्तु को पाने के लिए थोड़ी सी भी चाहत नहीं है तो वह नहीं मिलेगी |
3. रातो को नोट गिनने के बाद ही सोये :- आप अपने घर में 10, 20, 50, 100, के नोटों की एक गड्डी बना ले, तथा उसे रोज रात को सोने से पहले गिने और किसी उचित स्थान पर रखकर सो जाएं। यस आप लगातार 43 दिन करे |
4. धन्यवाद बोलने की आदत डालो :- आप ईश्वरर से हमेसा कुछ न कुछ मांगने जाता है लेकिन धन्यवाद देने कितने बार जाते हैं | आपको जीवन में अब तक जो भी मिला है उसके लिए ईश्वर,या किसी भी व्यक्ति को दिल से धन्यवाद दे । धन्यवाद की ताकत को समझो। हमेसा धन्यवाद बोलने के लिए तैयार रहो, क्योंकि आगे भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है।

अमीर बनने के लिए शुक्रवार के दिन करे मां महालक्ष्मी की आराधना

यदि मां महालक्ष्मी की आराधना शुक्रवार के दिन की जाए तो उन्हें बहुत जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है |
1. शुक्रवार के दिन गरीबों तथा जरुरतमंदो को सफेद रंग की वस्तु अथवा खाद्य पदार्थ दान के रूप में देने से, धन से जुड़ी सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
2. भोजन में केसर युक्त खीर बनावे और उसे शुक्रवार को 7 कुंवारी लड़कियों को घर बुलाकर भोजन करवाएं एवं साथ ही साथ दक्षिणा व वस्त्र भी भेट के रूप में दें। इस उपाय से जल्दी ही धन प्राप्ति होती है।
3. शुक्रवार के दिन शाम को गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर डालें तथा रूई के स्थान पर लाल रंग के सूती धागे का प्रयोग करें। इससे शीघ्र ही धन-सम्पदा आने के योग बनते हैं।