Jio या एयरटेल नहीं, इस कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड और सबसे ज्यादा डेटा
कोरोना और लॉकडाउन के कारण आजकल ज्यादातर यूजर वर्क फ्रॉम कर रहे हैं। बिना रुकावट घर से काम करने के लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और स्पीड की जरूरत होती है। वर्क फ्रॉम होम के बढ़ते चलन के कारण कंपनियां भी यूजर्स को कई आकर्षक बेनिफिट वाले प्लान्स ऑफर कर रही है। इन्हीं कंपनियों में से एक है स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड। यह कंपनी अपने 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान से जियो और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। तो आइए जानते हैं इन तीनों इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर में कौन अपने 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को सही मायने में बेस्ट बेनिफिट ऑफर कर रहा है।
स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड का 999 रुपये वाला प्लान
स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड का यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट के साथ आता है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि उसका यह प्लान बिना किसी FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) के आता है, ताकि यूजर्स को असली अनलिमिटेड डेटा का फायदा हो। प्लान में कंपनी 250Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। प्लान के साथ यूजर्स को फ्री ड्यूल बैंड वाई-फाई राउटर भी दिया जाता है, जो गीगाबिट स्पीड को सपॉर्ट करता है। प्लान की खास बात है कि कंपनी इसमें एक जैसी डाउनलोड और अपलोड स्पीड ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 5G के खास स्पेसिफिकेशन का चला पता, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा धांसू डिस्प्ले
जियो और एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान
ये दोनों कंपनियां अपने 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड की तरह ट्रूली अनलिमिटेड डेटा नहीं ऑफर करतीं। जियो (फाइबर) और एयरटेल (एक्सट्रीम फाइबर) के यूजर्स को 999 वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3.3TB डेटा दिया जा रहा है। स्पीड की बात करें तो जियो फाइबर के प्लान में आपको 150Mbps स्पीड मिलेगी। वहीं, एयरटेल इस प्लान में 200Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp: म्यूट वीडियो से लेकर डेस्कटॉप वीडियो और वॉइस कॉलिंग तक, ये हैं इस साल आए बेस्ट फीचर
इस मामले में पिछड़ा स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड का प्लान
जियो फाइबर और एयरटेल अपने प्लान में यूजर्स को पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। वहीं, स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड के प्लान में ऐसा कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा स्पेक्ट्रा के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी नहीं मिलती। जबकि, एयरटेल और जियो के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। बताते चलें कि स्पेक्ट्रा ब्रॉडबैंड की सर्विस देश के कुछ चुनिंदा बड़े शहरों में ही उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: पतंजलि की दिव्य कंठामृत chewable tablets क्या काम आती है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.