Teachers day special: मार्गदर्शन मिला… लगा रहे लंबी छलांग | Received guidance… now taking a long jump | Patrika News h3>
अपना जीवन सुधरा, अब संवार रहे दूसरों की जिंदगी,
युवाओं को फिजिकल की तैयारी करा रहे प्रीतेश व्यास
इंदौर
Published: September 05, 2022 11:26:01 am
मनीष यादव@इंदौर
सरकारी नौकरी लगने के बाद हर व्यक्ति चाहता है कि अब बाकी जीवन आराम से कट जाए। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों का जीवन सुधारने में लग जाते हैं, ताकि उन्हें जो परेशानियां झेलनी पड़ी, दूसरों के लिए वह आसान हो जाए। वह भी उनकी तरह ही मुकाम हासिल कर सकें। ऐसे ही एक युवा हैं, लंबी कूद के खिलाड़ी प्रीतेश व्यास जो बच्चों को शारीरिक शिक्षा दे रहे हैं यानी उनको फिजिकल की तैयारी करवाते हैं। इसके बाद वे नौकरी पाने के लिए लंबी छलांग मार देते हैं।
हम बात कर रहे हैं रेलवे में लोको पायलट प्रीतेश व्यास की। एक खिलाड़ी के रूप उनका चयन रेलवे में हुआ। ग्राउंड पर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को गलती करते देखा तो उन्हें ट्रेनिंग देने लगे। अपने मार्गदर्शन के दम पर वे अब तक अनेक युवाओं का पुलिस फोर्स में सिलेक्शन करवा चुके हैं। व्यास ने बताया कि प्रतिदिन मल्हार आश्रम ग्राउंड में वह नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं। सुबह जॉब पर जाने से पहले और शाम को वापस आने पर वे बच्चों को तैयारी कराते हैं। बच्चे खुद ही पूछते हुए उन तक पहुंच जाते हैं।
वर्ष 2005 से हुई शुरुआत
रेलवे में नौकरी लगने के बाद भी वे ग्राउंड पर जाते थे। वहां पर पुलिस के लिए तैयारी करते हुए परीक्षार्थियों को देखते थे। लंबी कूद की प्रैक्टिस में एक छोटी सी गलती करने पर गंभीर चोट लग सकती है। करियर बनने के बजाय बिगड़ सकता है। इसके चलते उन परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इसके बाद वे लोग उनके साथ ही प्रैक्टिस करने लगे। उस बैच का अच्छा रिजल्ट आया। इसके बाद लगा कि कुछ समय वह बच्चों को दे दें तो कई जिंदगियां संवर सकती हैं। इसके बाद वह लगातार तैयारी कराने लगे और यह सिलसिला आज तक चल रहा है।
1000 से ज्यादा का चयन
व्यास ने बताया कि अब तक उनके पास ट्रेनिंग कर चुके करीब एक हजार परीक्षार्थी सिपाही की भर्ती निकाल चुके हैं, वही कई ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी पास कर ली है। उनके पास ट्रेनिंग करे हुए दो अधिकारी तो इस वक्त इंदौर में ही पदस्थ हैं।
लंबी कूद में जीता गोल्ड
प्रीतेश के मुताबिक वह शाजापुर के रहने वाले हैं। खेल के प्रति लगाव उन्हें इंदौर ले आया था। यहां पर उन्हें एक अच्छे कोच मिले, जिसकी बदौलत वह लंबी कूद में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। खेल के कारण ही उनको रेलवे में नौकरी मिली। अब इसके सहारे ही वह दूसरों की भी मदद कर रहे हैं।
Teachers day special: मार्गदर्शन मिला… लगा रहे लंबी छलांग
अगली खबर

अपना जीवन सुधरा, अब संवार रहे दूसरों की जिंदगी,
युवाओं को फिजिकल की तैयारी करा रहे प्रीतेश व्यास
इंदौर
Published: September 05, 2022 11:26:01 am
मनीष यादव@इंदौर
सरकारी नौकरी लगने के बाद हर व्यक्ति चाहता है कि अब बाकी जीवन आराम से कट जाए। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों का जीवन सुधारने में लग जाते हैं, ताकि उन्हें जो परेशानियां झेलनी पड़ी, दूसरों के लिए वह आसान हो जाए। वह भी उनकी तरह ही मुकाम हासिल कर सकें। ऐसे ही एक युवा हैं, लंबी कूद के खिलाड़ी प्रीतेश व्यास जो बच्चों को शारीरिक शिक्षा दे रहे हैं यानी उनको फिजिकल की तैयारी करवाते हैं। इसके बाद वे नौकरी पाने के लिए लंबी छलांग मार देते हैं।
हम बात कर रहे हैं रेलवे में लोको पायलट प्रीतेश व्यास की। एक खिलाड़ी के रूप उनका चयन रेलवे में हुआ। ग्राउंड पर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को गलती करते देखा तो उन्हें ट्रेनिंग देने लगे। अपने मार्गदर्शन के दम पर वे अब तक अनेक युवाओं का पुलिस फोर्स में सिलेक्शन करवा चुके हैं। व्यास ने बताया कि प्रतिदिन मल्हार आश्रम ग्राउंड में वह नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं। सुबह जॉब पर जाने से पहले और शाम को वापस आने पर वे बच्चों को तैयारी कराते हैं। बच्चे खुद ही पूछते हुए उन तक पहुंच जाते हैं।
वर्ष 2005 से हुई शुरुआत
रेलवे में नौकरी लगने के बाद भी वे ग्राउंड पर जाते थे। वहां पर पुलिस के लिए तैयारी करते हुए परीक्षार्थियों को देखते थे। लंबी कूद की प्रैक्टिस में एक छोटी सी गलती करने पर गंभीर चोट लग सकती है। करियर बनने के बजाय बिगड़ सकता है। इसके चलते उन परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इसके बाद वे लोग उनके साथ ही प्रैक्टिस करने लगे। उस बैच का अच्छा रिजल्ट आया। इसके बाद लगा कि कुछ समय वह बच्चों को दे दें तो कई जिंदगियां संवर सकती हैं। इसके बाद वह लगातार तैयारी कराने लगे और यह सिलसिला आज तक चल रहा है।
1000 से ज्यादा का चयन
व्यास ने बताया कि अब तक उनके पास ट्रेनिंग कर चुके करीब एक हजार परीक्षार्थी सिपाही की भर्ती निकाल चुके हैं, वही कई ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी पास कर ली है। उनके पास ट्रेनिंग करे हुए दो अधिकारी तो इस वक्त इंदौर में ही पदस्थ हैं।
लंबी कूद में जीता गोल्ड
प्रीतेश के मुताबिक वह शाजापुर के रहने वाले हैं। खेल के प्रति लगाव उन्हें इंदौर ले आया था। यहां पर उन्हें एक अच्छे कोच मिले, जिसकी बदौलत वह लंबी कूद में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। खेल के कारण ही उनको रेलवे में नौकरी मिली। अब इसके सहारे ही वह दूसरों की भी मदद कर रहे हैं।
Teachers day special: मार्गदर्शन मिला… लगा रहे लंबी छलांग
अगली खबर