Taliban Pakistan TTP: अफगान सीमा पर जंग जैसे हालात, जानें क्‍यों टीटीपी की खातिर ‘दोस्‍त’ पाकिस्‍तान से भिड़ रहा तालिबान

120
Taliban Pakistan TTP: अफगान सीमा पर जंग जैसे हालात, जानें क्‍यों टीटीपी की खातिर ‘दोस्‍त’ पाकिस्‍तान से भिड़ रहा तालिबान

Taliban Pakistan TTP: अफगान सीमा पर जंग जैसे हालात, जानें क्‍यों टीटीपी की खातिर ‘दोस्‍त’ पाकिस्‍तान से भिड़ रहा तालिबान

काबुल/ इस्‍लामाबाद: अफगानिस्तान के अंदर सीमा पर संघर्ष और पाकिस्तानी हवाई हमलों ने युद्धग्रस्त देश में तालिबान शासन और पाकिस्तान के बीच पहले से ही मौजूद तनाव को और बढ़ा दिया है। आरएफई/आरएल ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को पूर्वी अफगानिस्तान पर हवाई हमले शुरू किए, जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए। इस्लामाबाद ने कहा कि वह तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को निशाना बना रहा है।

हवाई हमलों ने असामान्य रूप से दोनों पक्षों में तनाव को और बढ़ा दिया है। तालिबान ने अपने लंबे समय के सहयोगी के खिलाफ धमकी जारी की। विशेषज्ञों ने कहा कि बढ़ते तनाव की जड़ टीटीपी पर नकेल कसने की तालिबान की अनिच्छा है, जो एक करीबी वैचारिक और संगठनात्मक सहयोगी है। अफगानिस्तान के अंदर अपने ठिकानों से, चरमपंथी समूह ने हाल के वर्षों में इस्लामाबाद के खिलाफ अपने विद्रोह को तेज कर दिया है।
Pakistan Afghanistan War: बाजवा के लिए ‘भस्‍मासुर’ बना तालिबान, सीमा युद्ध की ओर बढ़ रहे पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान
दोनों ही पक्षों के बीच करीब 6 घंटे तक गोलाबारी
अफगान तालिबान ने इस्लामाबाद और टीटीपी के बीच शांति वार्ता की मध्यस्थता की है, जिसे पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है। लेकिन चूंकि एक महीने तक चलने वाला एक अस्थायी युद्धविराम समाप्त हो गया और दिसंबर में शांति वार्ता विफल हो गई, इसलिए आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ सीमा पार से अपने हमले बढ़ा दिए हैं। अनुभवी अफगान पत्रकार और टिप्पणीकार सामी यूसुफजई ने कहा, ‘पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि तालिबान एक पड़ोसी देश के लिए शत्रुतापूर्ण आतंकवादी समूह की मेजबानी कर रहा है।’

इनाम जीतने का सुनहरा मौका, यहां क्लिक कर इस आसान सर्वे के सवालों का दें जवाब

यूसुफजई ने कहा कि अफगान तालिबान के इस्लामाबाद की इस मांग के आगे झुकने की संभावना नहीं है कि वह टीटीपी को निष्कासित करे या उसे पाकिस्तान में हमले करने से अफगान क्षेत्र का उपयोग करने से रोके। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के इशारे पर एक साथी इस्लामी समूह के खिलाफ सैन्य हमले में शामिल होना तालिबान की कहानी और इतिहास के खिलाफ होगा।’पिछले दिनों दोनों ही पक्षों के बीच करीब 6 घंटे तक गोलाबारी हुई थी और फिलहाल हालात तनावपूर्ण हैं। तालिबान ने पाकिस्‍तान को सब्र की परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी दी है।



Source link