राम नवमी पर निकली शंभू लाल रैगर की झांकी, राम राज्य तो न आया मगर इस युग के राम आ चुके हैं

853

रामनवमी के अवसर पर जहां देश भर में भगवान राम की झांकी निकल रही थी, वहीं राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसी झांकी निकली, जिसे देखकर न सिर्फ लोग चौंक गये, बल्कि ये सोचने पर भी मजबूर हो गये कि आखिर ऐसा क्यों?

दरअसल, जोधपुर में रामनवमी के मौके पर जुलूस में मुस्लिम मज़दूर के हत्यारोपी शंभूलाल रैगर की झांकी देखकर लोग हैरान रह गए. त्यौहार पर निकलने वाले जुलूस के मौके पर हत्या के मामले में फंसे एक व्यक्ति का इस तरह से सम्मान करने पर हंगामा मचा है. आयोजकों ने शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया. जुलूस में एक शख्स शंभूलाल रैगर की तरह रूप धारण कर हाथों में कुल्हाड़ी लिए हुए था. राम नवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में हत्या के आरोपी शंभू को हिंदू धर्म के लिए सम्मान के रूप में पेश किया गया. बता दें कि शंभू ही वह शख्स है, जिसने राजसमंद जिले में एक मुस्लिम मज़दूर की हत्या कर दी थी.

ऐसा था श्री शंभू जी की झांकी का स्वरुप

रामनवमी के आयोजन की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, इन्हें वायरल होते देर नहीं लगी. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे झांकी में एक शख्स शंभूलाल रैगर की तरह रूप धारण कर हाथों में कुल्हाड़ी लेकर बैठा हुआ है. इतना ही नहीं, आयोजकों ने बैनर पर लिखा कि ‘हिंदुओ भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ. लव जिहाद से देश को आज़ाद करवाना चाहिए.’ बैनर के बीच में लिखा था-, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले’. इस बैनर के एक तरफ झांकी बनाने वाले हरि सिंह राठौड़ की फोटो भी लगी थी. बताया जाता है कि राठौड़ शिवसेना के सह-कोषाध्यक्ष हैं.

रावण को नहीं निहत्थे मज़दूर को मारा था

गौरतलब है कि शंभू लाल रैगर ने बीते साल दिसंबर में एक मज़दूर की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी और उसके बाद फिर उसे आग के हवाले कर दिया था. शंभू लाल ने इस पूरे घटनाक्रम का व वीडियो भी बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. मुस्लिम मज़दूर की लाइव हत्या करने वाला शंभूलाल रैगर इस समय वह जेल में बंद है.