‘Taarak Mehta…’ में ‘रीटा रिपोर्टर’ बनीं Priya Ahuja की हुई पति से अनबन, खूब हुई मारपीट! Video Viral

252
‘Taarak Mehta…’ में ‘रीटा रिपोर्टर’ बनीं Priya Ahuja की हुई पति से अनबन, खूब हुई मारपीट! Video Viral

‘Taarak Mehta…’ में ‘रीटा रिपोर्टर’ बनीं Priya Ahuja की हुई पति से अनबन, खूब हुई मारपीट! Video Viral

नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) की कुछ दिनों पहले मां बनी हैं और इन दिनों वो अपना पेरेंटहुड खूब एंजॉय कर रही हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों होश उड़ा है. वीडियो देखने के बाद शायद आपको लगे उनकी मैरिड लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आखिर, असल माजरा क्या है ये तो आपको पूरा वीडियो देखकर ही पता चलेगा.

खूब हुई मारपीट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है. दोनों अपने घर की बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच पहले कहा सुनी होती और फिर बुरी तरह से मारपीट होने लगती है. दोनों ही एक-दूसरे को मारते हैं, लेकिन वीडियो में जैसा नजर आ रहा है वो सच नहीं. दोनों के बीच अब भी बहुत प्यार है. ये वीडियो बस एक फन वीडियो है.

प्रिया ने बनाया है मजेदार वीडियो

प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने ये वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि #aurorarunaway चैलेंज को अलग अंदाज में करने की कोशिश की है. उन्होंने बस इस इंस्टाग्राम रील को और मजेदार बनाने के लिए ऐसा किया है. इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. प्रिया अहुआ का ये वीडियो देखने के बाद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. प्रिया के फैंस उनके वीडियो के कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब बस कोई केस न कर दे.’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘ये अब तक की बेस्ट रील है.’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘क्या ये तारक मेहता के अगले एपिसोड में दिखेगा.’

ऐसा था प्रिया का किरदार

बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार भले ही कम नजर आता था, लेकिन काफी पॉपुलर था. प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने शो में ‘कल तक’ चैनल की रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जो गोकुलधाम सोसाइटी में ही रहती थी. लंबे समय से प्रिया शो में तो नजर नहीं आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने पति और अपने बेबी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती हैं. साथ ही नई मॉम्स को बेबी हैंडलिंग की टिप्स भी देती हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link