देशभर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. कई अपराध होते ही है और अब स्वीगी-जोमैटो भी इसमे शामिल हो गया है. ऐसे में अब इस बात का पता लगाना काफी मुश्किल है कि कौन किस वक्त किस तरह से अपराध जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. यहां पर हम बात कर रहें है . स्वीगी-जोमैटो और अन्य कंपनियों के डिलीवरी ब्यॉय को लेकर आरोप लगाया गया है. कि वो खाने के साथ लोगों तक नशा पहुँचा रहे है.
बता दें कि यह पूरा मामला देहरादून का है जहाँ इस मामले में लोगों ने खाद सुरक्षा विभाग को शिकायत दर्ज़ कराई है. जिससे खाद सुरक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और इन कंपनियों को नोटिस ज़ारी किया है. जिसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया है कि नशा तश्कर इन कंपनियों के डिलीवरी ब्यॉय के जरिए चरस ,अफ़ीम ,गांजा ,स्मैक जैसी खतरनाक नशीली पदार्थों को लोगों के घर तक पहुंचा रहे है. जिससे न केवल उन लोगों को मुशिबतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उन युवाओं के परिवार वालों को भी इसका सामना करना पड़ रहा है.जोकि बहुत ही खतरनाक है.
देहरादून के खाद सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र यादव ने मिडिया को संबोधित करते हुए यह बयान दिया है। जिन भी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर ली गई है साथ ही उन सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि अगर इस कंपनियों के कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में शामिल होते है. तो उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद कंपनियों के लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन निरस्त भी कर दिया जाएगा।
खबरो के अनुसार यह बताया जा रहा है कि ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी ब्वॉय के नशे की तस्करी करने की शिकायत पूलिस को पहले भी दे दी गई थी. जिस पर एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि कुछ दिन पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र में छात्र और छात्राओं की सुरक्षा के लिए उन्होंने हॉस्टल मालिकों की बैठक की थी. जहाँ उन्होंने इस मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक किया था. साथ ही हॉस्टल के मालिकों को यह भी निर्देश दिए है. बिना किसी जांच के किये हॉस्टल में रह रहे बच्चों को किसी भी तरह की अनावश्यक चीज़े न पहुँचाई
यह भी पढ़ें: रिपोर्ट: 8 लाख शादीशुदा लोगों ने पार्टनर को धोखा देने के लिए किया डेटिंग एप्प का इस्तेमाल
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने इस मुद्दे अपनी नजर बनाए रखी है. और जो भी इस गतिविधि में शामिल है. उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अगर आगे भी कोई इस तरह का मुद्दा सामने आता है, तो इस मामले पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.