मिलिंद देवड़ा के दावों पर सुषमा स्वराज के पति ने उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस नहीं, BJP राज में खोले गए थे 6 AIIMS

283
मिलिंद देवड़ा के दावों पर सुषमा स्वराज के पति ने उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस नहीं, BJP राज में खोले गए थे 6 AIIMS

मिलिंद देवड़ा के दावों पर सुषमा स्वराज के पति ने उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस नहीं, BJP राज में खोले गए थे 6 AIIMS

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस सरकार के 60 वर्षों के कार्यकाल का बखान करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा है कि 100 वर्षों की सबसे बड़ी महामारी के लड़ाई की नींव कांग्रेस के बीते 60 वर्षों के कार्यकाल के दौरान रखी गई थी। हालांकि कांग्रेस नेता के इस ट्वीट का देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता के दावों पर ही सवाल उठा दिए।

मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल एक लिस्ट जारी किया है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े हुए संस्थानों के सामने वर्ष दर्ज है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, जायडस कैडिला, सन फार्मा, डॉ. रेड्डी लैब, दिल्ली एम्स, भोपाल एम्स, रायपुर एम्स, ऋषिकेश एम्स, भुवनेश्वर एम्स, जोधपुर एम्स, पटना एम्स, सर गंगा राम और डीआरडीओ का जिक्र है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन संस्थानों का खासा जिक्र हो रहा है। कांग्रेस नेता ने इन सभी का श्रेय कांग्रेस सरकार को दिया है। आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक देश में टीके का निर्माण कर रही है।

स्वराज कौशल ने मिलिंद देवड़ा को जवाब देते हुए लिखा, ”यह सही नहीं है। सुषमा स्वराज 29 जनवरी 2003-22 मई 2004 तक भाजपा सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थीं। उन्होंने ऋषिकेश, भोपाल, रायपुर, पटना, भुवनेश्वर और जोधपुर में छह एम्स की स्थापना की। उन्होंने प्रत्येक एम्स का निर्माण 100 एकड़ जमीन और 2000 करोड़ रुपये के साथ शुरू कराया था।”

उन्होंने आगे लिखा, ”लोगों ने सुषमा स्वराज से पूछा आपको 100 एकड़ की आवश्यकता क्यों है? वह जवाब देती, “मैं एयर एम्बुलेंस के उतरने के लिए एक हवाई पट्टी और हेलीपैड चाहती हूं। अस्पताल के सभी कर्मचारी – तकनीशियन, नर्स और डॉक्टर एम्स परिसर में ही रहेंगे ताकि वे आपात स्थिति के लिए उपलब्ध रहें।”

आपको बता दें कि 15 अगस्त, 2003 को अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत पटना, रायपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, जयपुर और ऋषिकेश में 6 नए एम्स अस्पतालों के शुरुआत की घोषणा की थी। हालांकि 9 महीने बाद उनकी सरकार चली गई और फिर इस पर काम ठंडा पड़ गया।

यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवार समृद्धि योजना और हरियाणा परिवार पहचान पत्र में क्या अंतर है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link