पहलवान सागर मर्डर केस : सुशील कुमार को बेल मिलेगी या जेल, कोर्ट 4 बजे सुनाएगी फैसला
पहलवान सागर मर्डर केस में फरार मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की ओर से रोहिणी कोर्ट में दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर आज अभियोजन व बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। सुशील को बेल मिलेगी या जेल रोहिणी कोर्ट ने यह निर्णय लेने को शाम 4 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार व अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि सुशील कुमार का पासपोर्ट जब्त नहीं किया गया है, हमने पासपोर्ट इसलिए रखा था क्योंकि हमें डर था कि वह देश से बाहर भाग सकते हैं।
सुशील पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की थी। इस विवाद में एक पहलवान की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में फरार चल रहे कुमार के साथी अजय कुमार की गिरफ्तारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Delhi Court reserves order on anticipatory bail plea of Sushil Kumar. Court says it will pronounce order during the course of the day.
— ANI (@ANI) May 18, 2021
पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में सुशील कुमार और छह अन्य लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। इससे कुछ दिन पहले इसी मामले में सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पीड़ितों के बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं। यह झगड़ा दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था।
इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुशील कुमार का नाम भी एफआईआर में दर्ज है और वह फरार है, उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में छापे भी मारे गए थे। पीड़ितों का आरोप है कि झगड़े के समय सुशील वहां मौजूद था।
पिछले मंगलवार की रात को उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में 23 साल के सागर और उसके दो दोस्तों की कथित तौर पर कुछ अन्य पहलवानों ने बुरी तरह पिटाई की थी, जिसमें उसकी (सागर की) मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक, इस विवाद में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस दलाल, सोनू, सागर, अमित और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस हरियाणा के झज्जर के रहने वाले प्रिंस दलाल (24) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: बक्सर के पास गंगा में बहती मिली लाशों पर सियासत, तेज प्रताप ने ‘गंगापुत्र’ और ‘चाचा’ को घेरा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.