बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का परिवार बीते तीन महीने से इंसाफ की मांग कर रहा है. इस दौरान सुशांत के परिवार ने सोशल मीडिया को अपनी बात कहने का जरिया बनाया है. उनकी बहनें लगातार सुशांत को लेकर पोस्ट लिखती हैं. वहीं अब सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति (Vishal Kirti) ने कुछ पुरानी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
इन दिनों सुशांत मामले की जांच सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है. इस मामले में हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति के ये वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट्स लोगों को इमोशनल कर रहे हैं. क्योंकि इसमें होने वाली बातचीत बता रही है कि सुशांत कितने तेज दिमाग वाले इंसान थे. यह चैट साल 2018 की है. इसमें दोनों की साइंस से जुड़े मुद्दे पर बातचीत हो रही है.