Sultanpuri Accident News : कार के पहिए में फंसी युवती को घसीटने वाले कौन हैं पांचों आरोपी, जानें सबकुछ

86
Sultanpuri Accident News : कार के पहिए में फंसी युवती को घसीटने वाले कौन हैं पांचों आरोपी, जानें सबकुछ

Sultanpuri Accident News : कार के पहिए में फंसी युवती को घसीटने वाले कौन हैं पांचों आरोपी, जानें सबकुछ

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में तेज रफ्तार कार सवारों ने युवती की बेरहमी से जान ले ली। 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को कार सवारों ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद युवती कार के पहियों में फंस गईं। कार सवार युवती को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान युवती इतनी बुरी तरह से जख्मी हो गई कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस को महिला का शरीर नग्न अवस्था में मिला। उसकी स्कूटी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिली। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को पांचों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना की विस्तृत जानकारी हासिल करेगी। जानते हैं कि आखिर इस केस में गिरफ्तार 5 आरोपियों कौन-कौन हैं

1. बीजेपी नेता है मनोज मित्तल?
मनोज मित्तल की उम्र 27 साल है। मनोज मित्तल की सुलतान पुरी में राशन डीलर का काम करता है। घटना के वक्त मनोज भी कार में मौजूद था। मनोज को बीजेपी नेता बताया जा रहा है। इलाके में मनोज मित्तल को मंगोलपुरी के वार्ड 42 का बीजेपी सह संयोजक बनाए जाने पर धन्यवाद जताने वाले पोस्टर भी लगे हैं। मनोज मित्तल को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेता होने की वजह से पुलिस ने हल्का केस दर्ज किया है।

Delhi Kanjhawala Accident: कार के नीचे फंसी थी लड़की, मैं पीछा करता रहा… चश्मदीद ने बताई आंखोंदेखी
2. दीपक खन्ना

26 वर्षीय दीपक खन्ना ही हादसे के समय कार को चला रहा है। दीपक पेशे से भी गाड़ी चलाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार दीपक ग्रामीण सेवा में ड्राइवर है।
लड़की से दरिंदगी: कंझावाला केस में पुलिस ने दिए उन सवालों के जवाब जिन पर सबकी थी नजर
3. अमित खन्ना
इस केस में अमित खन्ना भी आरोपी है। अमित की उम्र 25 साल है। वह डेबिट क्रेडिट बनाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार अमित एसबीआई कार्ड, के उत्तर नगर ब्रांच में काम करता है।
दुर्घटना या साजिश? कंझावाला केस बना पहेली, मामले से जुड़े 5 अपडेट पढ़ लीजिए
4. मिथुन
मामले में आरोपी मिथुन पेशे से हेयर ड्रेसर है। मिथुन पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है। मिथुन की उम्र 26 साल है।

Kanjhawala Girl Accident: 5 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटती रही लड़की, ये 5 सवाल कुछ और ही कहानी बता रहे
5. कृष्ण
मामले में पांचवे आरोपी की पहचान कृष्ण के रूप में हुई है। 27 वर्षीय कृष्ण कनॉट प्लेस स्थित स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News