CBSE की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स पीएम को कह रहे शुक्रिया, मोदी ने ट्विटर पर दिया जवाब

163
CBSE की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स पीएम को कह रहे शुक्रिया, मोदी ने ट्विटर पर दिया जवाब

CBSE की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने पर स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स पीएम को कह रहे शुक्रिया, मोदी ने ट्विटर पर दिया जवाब

हाइलाइट्स:

  • पीएम ने कहा, बच्चों का स्वास्थ्य और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है
  • एक अभिभावक के ट्वीट के जवाब में मोदी बोले, गहन चर्चा के बाद लिया फैसला
  • बुधवार देर शाम पीएम ने कई लोगों को ट्विटर पर दिया जवाब

नई दिल्ली
सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले से खुश तमाम स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरंट्स ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर जवाब भी दिया। पीएम ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ज्योति अरोड़ा नाम की एक महिला ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर यह फैसला स्वागतयोग्य है। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

CBSE 12th Marking Scheme: क्या है ऑब्जेक्टिव क्राइटीरिया, इसी आधार पर बनेगा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
खुद को टीचर बताने वाले सरबजीत दलजीत सिंह नाम के एक शख्स को जवाब देते हुए पीएम ने लिखा, ‘पिछले साल शिक्षक समुदाय ने शानदार भूमिका निभाई थी। मैं स्टूडेंट्स का साथ देने और न्यू नॉर्मल के तहत शैक्षणिक यात्रा को जारी रखने के लिए सभी टीचरों की प्रशंसा करना चाहूंगा।’
‘सर फेयरवेल तो करा दो…वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था’, बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद आए फनी कॉमेंट्स, हंस-हंस कर पेट फूल जाएगा
ऐसे ही एक और अभिभावक के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि एग्जाम रद्द करने का फैसला गहन चर्चा के बाद लिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार को पूरे देश देश से फीडबैक मिले थे और उन्हीं के आधार पर छात्रों के हित में यह फैसला लिया गया।

RBSE exam cancelled: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षायें रद्द
वेंकटरंगन थिरुमलाई नाम के एक अभिभावक ने भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया कहा है। उन्हें जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘स्टूडेंट्स के लिए यह उथल-पुथल भरा साल रहा। आगे बढ़ने की खुशी कुछ हद तक छिन गई है, स्टूडेंट्स अपने घरों में कैद हैं और उन्हें दोस्तों के साथ कम वक्त मिल रहा है। जैसा कि आपने कहा कि मौजूदा समय में यह स्टूडेंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ और उनके हित वाला फैसला है।’

pm-modi

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Swasari Vati के फायदे, नुकसान और प्रयोग ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link