अध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने खुद को मारी गोली -जानिये क्या है खुदखुशी की वजह

305

अध्यात्मिक गुरु भय्युजी महाराज ने खुद को गोली मार खुदखुशी कर ली है |आपको बता दें कि उन्होंने अपने सिर में गोली मारी थी जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भारती करवाया गया  ,जहाँ कुछ पल के पश्चात् चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |

कौन थे भय्युजी महाराज ?
भय्युजी महाराज का वास्तविक नाम उदय सिंह देशमुख था |लेकिन पूरे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में इन्हें सब भय्युजी महाराज के नाम से जानते थे |आपको बता दें कि ,यह इस प्रकार के अध्यात्मिक गुरु थे जो एक गृहस्थ जीवन जीते थे|उनकी शादी इंदौर स्थित एक डॉक्‍टर से हुई थी, जिसके कारण उनके कई अनुयायी नाराज थे| इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कुहू है |2011 में पहली बार भय्युजी महाराज सुर्ख़ियों में अन्ना हजारे के अनशन के दौरान आये थे |हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भय्युजी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था ,जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया था | अपने महंगे रहन -सहन को लेकर चर्चा में रहते थे  भय्युजी |साल 2016 में उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया था |

आखिर क्यों भय्युजी महाराज ने खत्म कर दी अपमनी जीवन लीला?
भय्युजी महाराज ने मंगलवार 12 जून को खुद को सिर में गोली मारकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली |इस घटना का अभी तक कोई आपराधिक पुष्टिकरण नहीं हुआ है |लेकिन ,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना जा रहा है कि उनको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया गया था |अगर खबरों की माने तो उनकी आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवादों को बताया जा रहा है |यह भी कहा जा रहा है कि इसी के चलते वह लम्बे वक़्त से डिप्रेशन में थे |भय्युजी महाराज की मौत के बाद से ही अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी थी|

मॉडल भी रह चुके है भय्युजी महाराज
आपको बता दें कि ,जिन्हें हम सब अध्यात्मिक गुरु भय्युजी महाराज के नाम से जानते है वह मॉडल भी रह चुके है|दरअसल उन्होंने सियाराम के लिए एक मॉडल के तौर पर कई ऐड शूट भी किये है |