Covid Update: स्लो हुई कोरोना की रफ्तार, मई महीने में पहली बार सबसे कम केस

171
Covid Update: स्लो हुई कोरोना की रफ्तार, मई महीने में पहली बार सबसे कम केस

Covid Update: स्लो हुई कोरोना की रफ्तार, मई महीने में पहली बार सबसे कम केस

हाइलाइट्स:

  • मई महीने में पहली बार शुक्रवार को सबसे कम कोरोना के 3 लाख 26 हजार 98 केस आए सामने
  • दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8506 नए मामले आए जो एक महीने का सबसे कम आंकड़ा है
  • पिछले तीन दिनों में लगातार कोरोना के केस कम हुए , महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी में कम हुए केस

नई दिल्ली
कोरोना के मामले में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस कम हुए हैं जिसका असर मई के महीने में दिख रहा है। मई महीने में पहली बार शुक्रवार को सबसे कम कोरोना के 3 लाख 26 हजार 98 केस आए। इससे पहले 10 मई को 3 लाख 29 हजार कोरोना के मामले सामने आए थे।

दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं जिसका असर देखने को मिल रहा है। यह राहत की खबर है। शुक्रवार 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हुई। 3,890 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है।

दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8506 नए मामले सामने आए जो एक महीने का सबसे कम आंकड़ा है। करीब एक हफ्ते पहले तक दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना 1.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे थे, लेकिन अब यह दर कम होकर 1.1 प्रतिशत पर आ गई है। सबसे अच्छी बात यह है कि दिल्ली में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। कहा जा रहा है कि रिकवरी के मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है।

देश में अंधविश्वास की भी महामारीः टोने-टोटके से नहीं, साइंस से हारेगा कोरोना
महाराष्ट्र से भी राहत की खबर
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले धीरे- धीरे कम हो रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में 40 हजार से कम केस आए। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के के 39 हजार 923 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को बढ़ाकर एक जून तक के लिए कर दिया है। राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां पांच अप्रैल से ही लागू हैं। 15 अप्रैल को इसे और कड़ा कर दिया गया। महाराष्ट्र कोरोना के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।

भारत में कोरोना वैक्‍सीन के दूसरे डोज की समयावधि बढ़ाना सही फैसला: डॉक्‍टर एंथनी फाउची
कहीं राहत को कहीं अब भी बढ़ रही रफ्तार
महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, बिहार, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा इन राज्यों में कोरोना के मामले काबू में हुए हैं। इन राज्यों में संक्रमण की दर कम हुई है। हालांकि ऐसा नहीं है कि खतरा नहीं है अब भी इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। इसलिए राज्यों की ओर से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं जिनमें केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर जहां कोरोना के मामले पहले के मुकाबले कम नहीं हुए हैं।

Coronavirus Update: घटने लग गया कोरोना, दिल्ली, यूपी और बिहार में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी नीचे
मई महीने का हाल
मई महीने में कोरोना की रफ्तार तेज ही रही है लेकिन पिछले तीन दिनों में लगातार कोरोना के केस कम हुए हैं। मई महीने की शुरुआत यानी 1 मई को 3 लाख 92 हजार 562 मामले सामने आए। पांच मई को केस 4 लाख के पार चला गया। पांच मई को 4 लाख 12 हजार 618 नए केस सामने आए। 10 मई को केस में कमी देखी गई इस दिन 3 लाख 29 हजार 517 मामले सामने आए। 12 मई को एक बार फिर केस बढ़कर 3 लाख 62 हजार 406 मामले सामने आए। इस महीने आंकडे़ कभी कम तो कभी अधिक हुए। हालांकि पिछले तीन दिनों में लगातार केस कम हुए हैं।

मई महीने में पहली बार कोरोना के सबसे कम केस

यह भी पढ़ें: भगवान राम ने क्यों सुनाई थी हनुमान जी को मौत की सजा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link