नोएडा: एक हफ्ते में बढ़ी कोरोना टेस्ट की रफ्तार, रोजाना इतने लोगों की हो रही जांच

263
नोएडा: एक हफ्ते में बढ़ी कोरोना टेस्ट की रफ्तार, रोजाना इतने लोगों की हो रही जांच

नोएडा: एक हफ्ते में बढ़ी कोरोना टेस्ट की रफ्तार, रोजाना इतने लोगों की हो रही जांच


Zनोएडा. यूपी के नोएडा जिले में बीते एक हफ्ते में कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले एक हफ्ते से यहां रोजाना लगभग 8 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर और टेस्टिंग किट की मांग की गई थी. इसके बाद रोजाना टेस्ट की क्षमता को 5,500 से बढ़ा दिया गया. अब नोएडा में रोजाना 5,250 एंटीजन और 2700 आरटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य है.

 

बीते हफ्ते जिले में 59,270 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इसमें 26,325 लोगों का आरटीपीसीआर और 32,945 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया था. एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 12.6 फीसदी रहा जबकि आरटीपीसीआर में ये सिर्फ 1.34 फीसदी रहा.

नोएडा में टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव मंलिक ने बताया, “हमने रोजाना टेस्ट की संख्या को पांच हजार से बढ़ाकर औसतन आठ हजार किया है. टेस्ट में बढ़ोतरी होने के बावजूद पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मई के पहले हफ्ते में आरटीपीसीआर का पॉजिटिविटी रेट करीब 53 फीसदी था. वहीं अब ये 12 फीसदी पर पहुंच गया है.”

उन्होंने आगे बताया कि 20 मई तक जिले में 1.26 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 14.24 फीसदी रहा. इसमें 64,506 आरटीपीसीआर टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 25.9 फीसदी रहा जबकि 61,938 एंटीजन टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी रहा. अधिकारियों का दावा है कि मई के अंत तक और टेस्ट किए जाएंगे जो महामारी की शुरुआत में किसी महीने में हुई टेस्ट की संख्या से अधिक है.

Zयूपी में कोरोना के 7,735 नए मामले
उधर, यूपी में कोरोना संक्रमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 172 मरीजों की मौत भी हो गई है. अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की मौत के बाद अब तक राज्य में कुल 18,760 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 7,735 नये मरीजों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,59,212 हो गया है.

यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.