आ रहीं बर्फीली हवाएं, तेजी से गिरेगा तापमान… दिल्ली में मौसम के यू-टर्न के लिए हो जाएं तैयार h3>
दिल्ली में अभी क्यों नहीं पड़ रही वैसी सर्दी?
आईएमडी के मुताबिक, इन दिनों दिनभर कोहरे की चादर नहीं छाए रहने के कारण धूप की किरणें धरती तक पहुंच पा रहीं हैं। जिससे गलन वाली सर्दी से राहत बनी हुई है। अनुमान है कि इस सप्ताह में कोहरा पड़ना शुरू हो सकता है औैर दिक्कतें बढ़ सकती हैं।दिल्ली के मौसम का 7 दिनी पूर्वानुमान
इस बार बहुत ज्यादा पड़ेगी ठंड!
मौसम की चाल पर पश्चिमी विक्षोभ का खूब असर पड़ता है। दिल्ली-एनसीआर में इसी पश्चिमी विक्षोभ का असर सर्दी बढ़ाएगा। पहाड़ों पर बर्फ ज्यादा गिरेगी तो मैदानों में बारिश के भी आसार हैं। कुमाऊं यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन जियोलॉजी के रिसर्चर प्रफेसर बहादुर सिंह कोटलिया के मुताबिक, पश्विमी विक्षोभ (वेस्टर्लीज) की वजह से ही ठंड का मौसम आता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोटलिया ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत मेडिटेरेनियन सी से होती है। खाड़ी देशों से होते हुए यह अफगानिस्तान, पाकिस्तान तक जाता है और उसके बाद भारत का रुख करता है। इसकी वजह से सबसे पहले कश्मीर का मौसम बदलता है, फिर हिमाचल और उत्तराखंड जैसे और पर्वतीय राज्यों का। पहाड़ों पर खूब बर्फबारी होती है और तेज हवाएं चलने लगती हैं जो मैदानों तक पहुंचती है।
दिसंबर में गर्मी ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, मौसम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
कोटलिया के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अधिकतम आगरा तक जाता है लेकिन इस बार इसका ट्रैक दिल्ली तक आ रहा है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ में नमी खासी ज्यादा है। मतलब यह अपने साथ अच्छा-खासा पानी लेकर आ रहा है। ऊंचे इलाकों में यह पानी बर्फ बनकर गिरेगा और मैदानों इलाकों में बारिश कराएगा। कोटलिया ने चेतावनी दी कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते भयानक बर्फबारी होगी। नतीजा, मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।