सवाल 73- स्मार्टफोन में LTE और VoLTE क्या है और यह कैसे करता है काम?

838
http://news4social.com/?p=51571

जब भी हम कोई स्मार्टफोन यूज़ करते हैं तो हम उसकी स्पीड पर जरूर गौर करते हैं। आज के ज़माने में ज्यादातर लोग 4G फोन का यूज़ करते हैं और 4G फोन में इंटरनेट स्पीड VoLTE और LTE से पता की जाती है। तो आइये जानते हैं कि इन दोनों में कौन बेहतर है और इनमें क्या अंतर है।

आज से लगभग कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोगों के पास सिर्फ 3G फोन हुआ करता थे लेकिन समय के साथ स्मार्टफोन की तकनीक में बदलाव आ गया और लोगों के पास अब 4जी फोन हैं और इसमें इंटरनेट की स्पीड भी 3G के मुकाबले काफी तेज होती है। आपको बता दें कि अब आप जितने भी नए फोन खरीदते हैं उनमें से ज्यादातर में आपको VoLTE या फिर LTE लिखा हुआ दिखाई देता है लेकिन आपमें से कम ही लोग इनका मतलब जानते होंगे। तो आज इस खबर में हम आपको VoLTE और LTE के बीच अंतर बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि VoLTE का मतलब Voice Long Term Evolution होता है वहीं LTE का पूरा नाम Long Term Evolution होता है। इन दोनों में ही VoLTE सबसे आगे होता है क्योंकि इसे फुल 4G कहा जाता है।

वहीं LTE को नॉर्मल 4G कहा जाता है। आपको VoLTE स्मार्ट फ़ोन ज्यादा महंगे मिलते हैं और इसमें आपको वॉइस सपोर्ट भी मिलता है जबकि, LTE स्मार्टफोन आपको सस्ता मिलता है और इसमें आपको वॉइस सपोर्ट नहीं मिलता है।

VoLTE स्मार्टफोन LTE स्मार्टफोन से बेहतर होते हैं और इसमें आपको कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। LTE स्मार्टफोन में अगर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय कॉल आ जाती है तो आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें: सवाल 71- क्या होती है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कैसे ले सकते हैं इसका लाभ?

वहीं अगर आप VoLTE स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कॉल आने के दौरान भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही VoLTE में आपको LTE से कहीं बेहतर इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलता है।

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दिया गया जवाब आपको पसंद आया होगा | आप लोग ऐसे ही हमसे सवाल पूछते रहिए हम उनका जवाब खोज कर आप को देते रहेंगे। आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे अपने सवाल पूछ सकते है | सवाल पुछने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।