Sinkhole: ऑस्ट्रेलिया में अचानक से जमीन में पैदा हुआ विशाल रहस्यमय गड्ढा, दहशत में आए लोग
हाइलाइट्स:
- दुनिया में अचानक से विशाल रहस्यमय गड्ढों के उभर आने की एक और घटना सामने आई है
- दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के कस्बे रोबे में अचानक से जमीन में विशाल गड्ढा या सिंकहोल पैदा हो गया
- करीब 40 फुट के इस रहस्यमय विशाल गड्ढे को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए
मेलबर्न
दुनिया में अचानक से विशाल रहस्यमय गड्ढों के उभर आने की एक और घटना सामने आई है। दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक कस्बे रोबे में 10 जून की रात को अचानक से जमीन में विशाल गड्ढा या सिंकहोल पैदा हो गया। करीब 40 फुट के इस रहस्यमय गड्ढे को देखकर लोग दहशत में आ गए। अब आसपास के लोगों को सलाह दी गई है कि वे इससे दूर रहें। विशेषज्ञों को डर है कि यह सिंकहोल अभी और चौड़ा हो सकता है।
एबीसी की न्यूज के मुताबिक यह सिंकहोल समुद्र के पास है। रोबे डिस्ट्रिक काउंसिल के अधिकारी जेम्स होलीमैन ने बताया कि यह अभी कब खत्म होगा, कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने चेताया कि अगर कोई वहां गया तो उसे समुद्र लील जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि जिस चट्टानी इलाके में यह सिंकहोल पैदा हुआ है, वह दो लाख साल पुराना है। ऑस्ट्रेलिया का लाइमस्टोन तट समुद्र के खारे पानी की वजह से लगातार कमजोर हो रहा है।
मुंबई शहर में भारी बारिश की वजह से सिंकहोल पैदा हुआ
विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश और समुद्री लहरों की वजह से भी यह सिंकहोल पैदा हो सकता है। लाइमस्टोन बहुत जल्दी पानी में घुल जाते हैं और यही इनके अस्तित्व पर संकट की वजह बन गया है। इससे पहले भारत के मुंबई शहर में भारी बारिश की वजह से एक सिंकहोल पैदा हो गया था। इसमें देखते ही देखते एक कार समा गई थी। कुछ यही स्थिति ऑस्ट्रेलियाई सिंकहोल की है। हालांकि इसका आकार काफी बड़ा है।
कुछ समय पहले ही मेक्सिको में कुछ लोग अचानक उठे तूफान जैसी आवाज से घबरा गए थे। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो आसमान नहीं, जमीन फट गई थी। उनकी आंखों के सामने 200 चौड़ा और 50 फीट गहरा गड्डा यानी सिंकहोल (Sinkhole) बन गया था। इसके तले में पानी भरा हुआ था। यही नहीं, यह धीरे-धीरे बड़ा होता दिख रहा था।
कैसे बनते हैं सिंकहोल?
सिंकहोल ऐसी जगहों पर आम होते हैं जहां जमीन के नीचे लाइमस्टोन, कार्बोनेट चट्टान, सॉल्ट बेड या ऐसी चट्टानों हों जो भूमिगत पानी के सर्कुलेशन की वजह से घुल जाती हों। चट्टान के घुलने से नीचे जगह बन जाती है। खतरनाक बात यह है कि इनके ऊपर की जमीन इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सही-सलामत रहती है और नीचे खाली जगह फैलती जाती है। जब यह बहुत ज्यादा बड़ी हो जाती है और ऊपर की जमीन को सपॉर्ट नहीं कर पाती, तब ढह जाती है। इस वजह से सिंकहोल कभी भी, कहीं भी बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें: महाभारत में सैनिकों के लिए बना खाना कभी व्यर्थ ना होने का रहस्य ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.