‘मर्दानगी’ पर संजय दत्त का पुराना वीडियो फिर से वायरल, कहा था- लड़कियों जैसी हरकत मत करो
छाती के बाल वैक्स करने वाले पुरुषों की आलोचना
संजय दत्त इस वीडियो में उन पुरुषों की आलोचना करते हुए एक लंबा मोनोलॉग देते हैं, जो जिम जाने की बजाय ब्यूटी पार्लर में समय बिताते हैं। यह वीडियो ‘हैवार्ड 500’ के ऐड का हिस्सा है, जो 2008 में पहली बार सामने आया था। संजय इस वीडियो में मेट्रो-सेक्शुअल लोगों की खिंचाई करते हैं, जो अपनी छाती के बाल वैक्स करवाते हैं और गुलाबी शर्ट पहनते हैं।
‘दाढ़ी बढ़ाओ, सालसा नहीं भांगड़ा डांस करो’
संजय वीडियो में कहते हैं कि यह सब ‘मर्दाना’ नहीं बल्कि ‘गर्ली’ है। संजय यही नहीं रुकते। वह आगे कहते हैं कि पुरुषों को दाढ़ी बढ़ानी चाहिए, मैली जींस पहननी चाहिए और सालसा नहीं सीखना चाहिए, बल्कि भांगड़ा डांस करना चाहिए। एक बार फिर इस वीडियो के कारण संजय दत्त को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
संजय दत्त ने कैंसर से जीत ली है जंग
संजय दत्त को लेकर पिछले साल खबर आई थी कि वह कैंसर के शिकार हो गए हैं। हालांकि, बाद में अक्टूबर 2020 में संजय दत्त ने खुद फैन्स को बताया कि वह कैंसर से लड़ाई जीत गए हैं। दत्त ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन थे। लेकिन जैसा कि वह कहते हैं कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। आज, अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और उन्हें सबसे अच्छा उपहार देने के काबिल हूं- अपने परिवार का स्वास्थ्य और कल्याण।’
‘KGF 2’ और ‘शमशेरा’ की रिलीज का है इंतजार
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे। जबकि लॉकडाउन में उनकी फिल्म ‘तोरबाज’ और ‘सड़क 2’ ओटीटी पर रिलीज हुई। संजय दत्त आगे साउथ इंडियन ऐक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं। जबकि इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ एक्शन फिल्म ‘शमशेरा’ में भी दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या मुख्यमंत्री अपने राज्य से income tax को हटा सकता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.