सिंगर Kehlani ने अपनी किया बड़ा खुलासा, VIDEO बनाकर किया ऐलान- ‘मैं लेस्बियन हूं’

407
सिंगर Kehlani ने अपनी किया बड़ा खुलासा, VIDEO बनाकर किया ऐलान- ‘मैं लेस्बियन हूं’

सिंगर Kehlani ने अपनी किया बड़ा खुलासा, VIDEO बनाकर किया ऐलान- ‘मैं लेस्बियन हूं’ (singer Kehlani ne apni kiya bada khulasa, video bana kar kiya ailan “main lesbian hu”

नई दिल्ली: फेमस अमेरिकी सिंगर केहलानी (Kehlani) हमेशा अपने म्यूजिक वीडियोज और बोल्डनेस के लिए लोगों की तारीफें पाती हैं लेकिन अब उन्होंने एक टिक टॉक वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका कर दिया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि आखिरकार वह जान गईं हैं कि उनकी लैंगिकता क्या है. अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो उनके फैंस पेज पर छाया हुआ है.

परिवार ने दिया ये रिएक्शन

इस वीडियो में सिंगर केहलानी (Kehlani) काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. जिसमें वह कह रही हैं, ‘मैं समलैंगिक, समलैंगिक, समलैंगिक हूं. आखिरकार मैं जान गई हूं कि मैं समलैंगिक हूं.’ अब 25 साल की केहलानी (Kehlani) ने इसकी जानकारी अपनी नई टिकटॉक पोस्ट के जरिए दी. इस वीडियो पर उनके परिवार ने जवाब दिया ‘हम जानते हैं.’

पहले कही थी ये बात 

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गायिका ने पहले कहा था कि वह औरत और पुरुष दोनों की तरह महसूस करती हैं. ‘जब मैं अपने घर में होती हूं, तब मैं एक पुरुष की तरह महसूस करती हूं और जब मैं शांत और चिंतनशील होती हूं तो मैं एक औरत की तरह महसूस करती हूं.’

‘मैं बहुत सुंदर महसूस करती हूं’

उन्होंने कहा, ‘मैं स्त्रीत्व को तब ज्यादा महसूस करती हूं जब मैं खुद की देखभाल के लिए समय निकालती हूं उस वक्त मैं वास्तव में सुंदर स्नान करती हूं, जहां मैं कुछ फूलों को डालती हूं और हेयर मास्क लगाती हूं और अपने शरीर को आईने में देखकर तेल लगाती हूं उस वक्त मैं बहुत सुंदर महसूस करती हूं.’

मर्दानगी और स्त्रीत्व का मेल 

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा स्त्रीत्व मुझे कोमल महसूस कराता है और मेरी मर्दानगी की तुलना में एक अलग तरह से सावधान करता है. मुझे लगता है कि मैं इसे स्त्री और पुरुषत्व के जेंडर मानदंडों में नहीं आने देना चाहती हूं, क्योंकि मेरे लिए यह छोटी चीज है. लेकिन मैं दोनों ही तरीके से बहुत सरल हूं.’

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पहली बार ग्राम पंचायत चुनाव कब हुए थे ?

Source link