सिंगापूर में लांच हुआ फ्लाइंग टैक्सी हब, उड़ती टैक्सी यहाँ…

594

अगर आप ट्रैफ़िक की समस्या से परेशान हो गएँ है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसी कार या कहे टैक्सी का ईजाद किया है जो उड़ सकती है। इसकी टेस्टिंग सिंगापूर में हुई है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं।

इस उड़ने वाली टैक्सी का नाम वोल्कॉप्टर है। यह एक इलेक्ट्रिक एयर वाहन जो एक बहुत बड़ा ड्रोन की तरह दिखता है। इसके ऊपर पर 18 रोटर हैं! सिंगापुर ने हाल ही में दुनिया के पहले फ्लाइंग टैक्सी हब का अनावरण किया। अगर यह प्रोजेक्ट बाज़ार में आता है तो यह जरूर यातायात के क्षेत्र में बहुत बड़ा अविष्कार होगा।

हालांकि वर्तमान में इसमें केवल एक पायलट और एक यात्री के लिए जगह है, लेकिन ऊपर दिए गए वीडियो में कहा गया है कि भविष्य में यह पूरी तरह से कई सीटों वाला एक नार्मल कार की तरह होगा जिससे यह अधिक लोगों को ले जाने में सक्षम होगा!

यह भी पढ़ें: धनतेरस 2019 तिथि और मुहूर्त: जाने क्या है धनतेरस का महत्त्व और इतिहास?

आपको बता दें कि वैज्ञानिक इस तरह की कार बनाने के लिए कई सालों से प्रयासरत हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे करि सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमे कारे उड़ती हुई दिखाई देती हैं। हॉलीवुड फिल्मों की तरह इन वीडियो को फिल्माया गया है।