Shubh vivah: शुभ विवाह… गूंजने लगी शहनाई, 9 जुलाई तक बैंड-बाजा, बारात पर हम खर्च करेंगे 70 हजार करोड़ | Shubh vivah: vivah muhurt, band, baja, barat | Patrika News

433
Shubh vivah: शुभ विवाह… गूंजने लगी शहनाई, 9 जुलाई तक बैंड-बाजा, बारात पर हम खर्च करेंगे 70 हजार करोड़ | Shubh vivah: vivah muhurt, band, baja, barat | Patrika News

Shubh vivah: शुभ विवाह… गूंजने लगी शहनाई, 9 जुलाई तक बैंड-बाजा, बारात पर हम खर्च करेंगे 70 हजार करोड़ | Shubh vivah: vivah muhurt, band, baja, barat | Patrika News

15 अप्रेल से गूंजने लगी शहनाई, 51 दिन विवाह मुहूर्त

 

भोपाल

Published: April 16, 2022 12:43:07 am

– 51 दिनों में राज्य में 1.50 लाख शादियां
– 10 हजार करोड़ की वेडिंग इंडस्ट्री
– 30 हजार से अधिक शादियां होगी भोपाल जिले में
– 1000 टेंट हाउस हैं प्रदेश में
– 200 मैरिज हॉल व 150 गार्डन है भोपाल में

Shubh vivah: शुभ विवाह… गूंजने लगी शहनाई, 9 जुलाई तक बैंड-बाजा, बारात पर हम खर्च करेंगे 70 हजार करोड़

भोपाल. कोरोनाकाल के दो सालों में बंदिशों के बीच शादियां हो रही थीं। पाबंदियां खत्म होने के बाद दो साल में पहली बार इस बार प्रदेश में जमकर शहनाई गूंजेंगी। गुरुवार को खरमास खत्म होने के बाद शुक्रवार से शहनाई गूंजने लगी हैं। अब 9 जुलाई तक बैंड-बाजा और बारात चलती रहेगी। इस बीच शादियों के करीब 47 मुहूर्त है। एक अनुमान के मुताबिक राज्य में होने वाली लगभग डेढ़ लाख शादियों में प्रदेशवासी 70 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगे। 10 हजार करोड़ रुपए वेडिंग इंडस्ट्री के पास आएंगे।
रॉयल अंदाज में ज्यादा होगी शादियां
शादियों को लेकर गार्डन, मैरिज हॉल की बुकिंग जोरों पर है। ब्यूटी पार्लर, होटल व लॉन आदि में एडवांस बुकिंग चल रही है। बुकिंग के आधार पर अनुमान है कि प्रदेश मेंं 1.50 लाख और भोपाल व आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर 30 हजार से अधिक शादियां होंगी। जानकारों का कहना है कि कोरोनाकाल से पहले 10 में 6 शादियां साधारण और 3 रॉयल अंदाज में होती थी। इस बार 10 में 4 साधारण और 6 शादियां रॉयल अंदाज में होगी। चूंकि इस बार महिला संगीत, प्री-वेडिंग सूट, सिनेफोटोग्राफी, ड्रोन फोटोग्राफी, रिसेप्सन में सेल्फी बूथ, एक से तीन दिन तक रिसेप्सन, मेंहदी, बड़े होटलों में बुकिंग का आंकडा कोरोनाकाल से पहले की तुलना में ज्यादा है। राजधानी समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में बड़े बजट की शादियां होती हैं।

प्रदेश में चमका चंदेरी साड़ी का कारोबार
मध्यप्रदेश में चंदेरी के 5,500 हैंडलूम हैं। यहां साडिय़ों का कारोबार 25 हजार लोगों को रोजगार देता है। चंदेरी में 500 रुपए से लाखों की कीमत की साडिय़ां बनती हैं, लेकिन 2,000 से 10,000 रुपए तक की साडिय़ां सबसे ज्यादा बिकती हैं। कोरोनाकाल के बाद चंदेरी के बाजार में रौनक बढ़ गई है।
महंगाई से 30 फीसदी बढ़ेगा खर्च, पर उत्साह भारी
दुल्हा-दूल्हन पक्ष पर महंगाई की मार भी पड़ेगी। आसमान छूती महंगाई से विवाह पर होने वाले खर्च में औसतन 30फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बैंक्वेेट हॉल, केटरिंग, डेकोरेशन, ट्रांसपोर्टेशन, फूल, ज्वैलरी, कपड़े आदि महंगा होने से शादियों में जेब अधिक ढीली होगी। डेकोरेशन पर अगर पिछले साल 1 लाख रुपए खर्च हुए थे तो इस बार यह 1.5 लाख होगा, क्योंकि फूल की कीमतें और लेबर चार्ज बढ़े हैं। पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ा दी है। कुर्सियों से लेकर स्टेज, टेंट आदि के किराए में 10त्न की बढ़ोतरी हुई है। केटरिंग से लेकर बैंड-बाजा भी महंगा हो गया है। पिछले साल 500 रुपए प्लेट मिलने वाला खाना इस बार 800 रुपए तक है। जिस बैंड पार्टी की बुकिंग 25,000 रुपए में होती थी, वह 40 हजार में आने को तैयार नहीं है। बैंज-बाजे के साथ डेकोरेशन, मिठाइयां, सब्जियां और अनाज महंगा होने से शादी का खर्च बढ़ गया है।

इस साल ऐसे रहेंगे विवाह मुहूर्त अप्रैल में…15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28 मई में…2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26, 31

जून में…1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 21,22, 23, 26
जुुलाई में…2, 3, 5, 6, 8
कोरोनाकाल में दो साल से शादियां नहीं हुई। इस बार बुकिंग तेजी से चल रही है। वेडिंग इंडस्ट्री में काम बढ़ा है। पाबंदियां हटने से लोग महंगे मैरिज हॉल, होटल, लॉन बुक कर रहे हैं।
– रिंकू भटेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसो.

शादियों के मुहूर्त के हिसाब से बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है। होटलों में मेहमानों को ठहराने के लिए बुकिंग हो रही है। उम्मीद है यह आगे और तेज होगा।
– तेजकुल पाल सिंह पाली, अध्यक्ष, भोपाल होटल एंड रेस्त्रां एसो.

कोरोना के बाद से अब लोगों में भय थोड़ा दूर हुआ है। शादियों के मुहूर्त अच्छे निकले हैं, इसलिए अच्छे कारोबार की उम्मीद है। वैन्यू ज्यादा होने से ग्राहक भी बंट गए हैं।
– हरीश पस्तारिया, अध्यक्ष भोपाल मैरिज गार्डन एसो.

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News