चिंता की बात नहीं, टाइगर अभी जिंदा हैं: शिवराज सिंह चौहान

829

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नें कहा है की कांग्रेस के आने के बाद प्रदेश की जनता को घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा की टाइगर अभी जिंदा है। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान आख़िरी बार अपने आवास पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की यहां मेरा आख़िरी कार्यक्रम है।

महिलाओं नें कहा शिवराज सिंह पांच साल बाद वापस आएंगे

वहीं पर बैठी महिलाओं नें शिवराज सिंह के टाइगर अभी जिंदा है के बयान के बाद कहा की शिवराज सिंह चौहान पांच साल बाद वापस आएंगे। महिलाओं की बात सुनकर शिवराज सिंह बोले की हो सकता है की वह पांच से पुरे होने से पहले ही आ जाए।

उंची छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है

शिवराज सिंह चौहान नें ट्वीट कर कहा की जब लंबी छलांग लगानी होती है तो आपोक दो कदम पिछे हटना पड़ता है।

उनके इस बयान के बाद बीजेपी के नेता राजेश अग्रवाल नें कहा की अगर सत्ताधारी पार्टी खुद बिखरना चाहेगी तो फिर हम क्या कर पाएंगे। उन्होंने कहा की नंबर का आंकाड भले ही कांग्रेस के पास हो लेकिन वोट शेयर सबसे ज्यादा बीजेपी को मिले है।

इस पर कांग्रेस की तरफ़ से सैय्द ज़फर नें कहा की जोड तोड़ की राजनीति करना भीजेपी के डीएनए में शामिल है। कर्नाटक हो या फिर उत्तराखंड हो, आपने देखा होगा की बीजेपी नें वहां पर सरकार बनाने के लिए क्या किया था।