शाहरुख खान की “much awaited” फिल्म “ZERO” का दूसरा टीज़र हुआ रिलीज़ ,भाई के साथ बादशाह फिर आयेंगे नज़र

221

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान इस ईद पर अपने फैन्स के लिए ईदी लेकर आ चुके है |जी हाँ और ये ईदी है और भी ख़ास क्योंकि यहाँ हमें बॉलीवुड के दो सबसे बड़े खान सुपरस्टार बादशाह खान और भाईजान एक साथ नज़र आ रहे है |

टीज़र में साथ नज़र आये किंग खान और भाई जान ,अनुष्का और  कटरीना  भी मुख्य भूमिका में 
तनु वेड्स मनु और राँझना जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी आगामी फिल्म ”ज़ीरों” की घोषणा शाहरुख़ खान के साथ जैसे ही की ,ये फिल्म अपने आप ही साल की “much awaited” फिल्मों की सूची  में आ गयी|आपको बता दें कि किंग खान पहली बार आपको 70 एम एम के स्क्रीन पर बौने नज़र आयेंगे |फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है |आज फिल्म का दूसरा टीज़र रिलीज़ किया गया ,जिसमे आपको SRK -सलमान के साथ चकनाचूर जियरा पर नाचते हुए नज़र आयेंगे |फिल्म का हर नया टीज़र दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाता जा रहा है |

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म होगी ज़ीरों
यह फिल्म इसलिए  भी खास है क्योंकि ,इसमें ना सिर्फ आपको सलमान कैमियो करते नज़र आयेंगे बल्कि सलमान के साथ -साथ आलिया भट्ट ,करिश्मा कपूर और श्री देवी जी भी आपको यहाँ नज़र आएँगी |श्री देवी जी की मृत्यु के बाद यह आखिरी बार होगा जब हम उन्हें बड़े दोबारा परदे पर देखेंगे |

एक बार फिर साथ आयेंगे ओम और शान्ति
ओम शांति ओम ,चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर जैसी फिल्मों की अपार सफलता के बाद शाहरुख़ और दीपिका की सुपरहिट जोड़ी भी आपको जीरो में नज़र आएगी |जी हाँ ,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शाह ,कैट और अनु की इस फिल्म में कैमियो करती नज़र आएँगी |तो है न यह फिल्म बहुत ही खास ?आपको बता दें की ज़ीरो इसी साल 21 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है |

टीज़र के शुरुवात में प्रख्यात गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी जी का एक शेर दौहराया गया है ,
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया