Mira Rajput की एक डिमांड ने Shahid Kapoor को किया मजबूर! सोशल मीडिया पर मांगना पड़ रहा काम

512
Mira Rajput की एक डिमांड ने Shahid Kapoor को किया मजबूर! सोशल मीडिया पर मांगना पड़ रहा काम

नई दिल्ली: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर में एक से एक बढ़ कर एक फिल्में की हैं. उनको कई किरादारों के लिए काफी सराहा गया है. पिछली फिल्म कबीर शिंह को भी लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन एक शख्स को शाहिद से शिकायत है. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) हैं. वे शाहिद के फिल्म सिलेक्शन से खुश नहीं हैं. उनकी शाहिद से कुछ अलग ही उम्मीदें हैं. मीरा की इन बातों को शाहिद ने इतना सीरियसली लिया है कि अब वे सोशल मीडिया पर काम मांग रहे हैं.

मीरा राजपूत ने की शाहिद से ये डिमांड

दरअसल, मीरा राजपूत (Mira Rajput) चाहती हैं कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) कोई डांस फिल्म भी करें. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहिद ने सोशल मीडिया पर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरी पत्नी ने पूछा है कि मैं कोई ऐसी फिल्म क्यों नहीं कर रहा, जिसमें मजा आए और मुझे डांस करने को मिले. ये खुला आमंत्रण हैं. प्लीज मुझे कुछ दीजिए, जिससे मैं अपनी पत्नी को खुश कर सकूं.’ पत्नी के लिए शाहिद का ये प्यार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस फोटो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं.

शाहिद इस फिल्म  में आएंगे नजर

बता दें, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल वह अपनी फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी थे. कुछ दिनों पहले ऐसी खबर आई थी कि एक्टर शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस करेंगे. बाद में खबर आई की शाहिद ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. उन्होंने जर्सी की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने ‘कबीर सिंह’ के हिट होने के बाद अपनी फीस भी बढ़ा दी है. अब जल्द ही शाहिद की फिल्म जर्सी आने वाली है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले शाहिद कपूर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और अमित शाह की उम्र में कितना फर्क है?