सपने में स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य ?

1757
सपने में स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य ?
सपने में स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य ?

सपने में स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य ? ( The secret of seeing one’s own death in a dream and then getting up? )

शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने कभी अपने जीवन में सपना नहीं देखा हो. सपने में हमें कुछ भी दिखाई दे सकता है. आमतौर पर लोग इनको सपने समझकर इनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन अगर स्वप्नशास्त्र की बात करें, तो इसके अनुसार प्रत्येक सपना हमें कुछ ना कुछ संकेत जरूर देता है. सपने आने के पीछे मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकते हैं. इसी कारण सपनों के पीछे के राज जानने या इनके संकेत को जानने के प्रति लोगों के मन बहुत जिज्ञासा होती है. इससे संबंधित लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि सपने में स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

सपने में मौत देखना

स्वयं की मृत्यु देखना और फिर उठ जाने का रहस्य-

आमतौर पर जब भी हमें हमारी मृत्यु का सपना दिखाई देता है, तो इसके तुरंत बाद आपने देखा होगा कि हमारी आंख खुल जाती है. काफी लोग इसके बारे में सोचकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि सपने में हमारे मरने के बाद आंखे क्यों खुल जाती हैं. अगर इसके पीछे के रहस्य की बात करें, तो जब भी सपने आते हैं, तो उनका हमारे दिमाक और हमारी कल्पना शक्ति से बहुत गहरा संबंध होता है. हम हर परिस्थिति की कल्पना कर सकते हैं. लेकिन कोई हमसे पूछे की हमारी मृत्यु के बाद क्या होता है. अध्यात्मिक तौर पर इसका जवाब नहीं देते हैं, तो ऐसे सवाल का हमारे पास कोई जवाब नहीं होता है क्योंकि हमें पता नहीं होता मृत्यु के बाद वास्तव में होता क्या है. इसी कारण हमारे दिमाक के पास इस सवाल का जवाब नहीं होता है, वहां पर जाकर हमारी कल्पनाशक्ति खत्म हो जाती है. इसी कारण जब भी सपने में हमारी मृत्यु हो जाती है. इसके बाद तुरंत हम उठ जाते हैं या हमारी आंखे खुल जाती है. हमारे दिमाक को पता ही नहीं होता मृत्यु के बाद क्या होगा. वह वहीं सोच सकता है, जो उसको पता या जहां तक उसकी कल्पना है.

सपने में मौत देखना

सपने में स्वयं की मृत्यु देखना –

कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि सपने में मृत्यु देखने का क्या मतलब होता है. अगर स्वप्नशास्त्र के अनुसार बात करें, तो अगर सपने में खुद की मृत्यु देखते हैं, तो घबराने की बात नहीं है. स्वप्नशास्त्र में इस सपने को बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपकी किस्मत खुलने वाली है. अगर बीमार व्यक्ति यह सपना देखता है, तो जल्द उसके ठीक होने की संभावना होती है. लेकिन अगर आप सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखते हैं, तो यह शुभ संकेत नहीं होता है.

यह भी पढ़ें : जैन धर्म में शिव पूजा का क्या महत्व बताया गया है ?

इसके साथ ही कुछ लोगों को ऐसा भी दिखाई देता है कि उसका कोई प्रियजन या करीबी की उनको मौत दिखाई देती है. यह भी एक अच्छा संकेत होता है. इसका अर्थ होता है कि आपने सपने में जिसकी मृत्यु देखी है, उसकी उम्र लंबी होने वाली है. ऐसा भी माना जाता है कि सपने हमें हमारे जीवन में आने वाले समस्याओं के बारे में पहले ही सचेत कर देते हैं. अगर हम इन संकेतो को समझकर समय पर इऩ चुनौतियों के सामने की तैयारी करें, तो इन संकेतों को जानकर हम बहुत फायदा उठा सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.