satna: युवाओं ने स्टार्टअप से बनाई पहचान, कइयों को रोजगार देने की तैयारी | Youth made identity from startup, giving employment to many | Patrika News
सतना जिले को देश में पहचान देने वाले कई स्टार्टअप तैयार
सतना। व्यावसायिक नगरी में शुमार सतना अब स्टार्टअप के माध्यम से एक नई उड़ान के लिये तैयार है। जिले के कई युवाओं ने लाखों रुपये के नौकरियां छोड़कर स्वरोजगार की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। इन युवाओं को उद्यमी बनाने सतना में स्थापित प्रदेश का तीसरा इन्क्यूबेशन सेंटर मदद कर रहा है। यहां कई स्टार्टअप ऐसे हैं जिन्हें भारत सरकार ने मान्यता दी है।