संजू का पहला गाना – मै भी बढ़िया तू भी बढ़िया रिलीज़ 80 के दशक में ले जायेगा आपको यह गाना

1074

संजू ,इस साल की “much awaited” फिलमों में से एक है |फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज़ किया गया |सोशल मीडिया पर फिल्म  के ट्रेलर की जम कर तारीफ़ हो रही है |इस फिल्म को निर्देशक राजू हिरानी बना रहे है|अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी “संजू” ने अपने टीज़र रिलीज़ के बाद से ही सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है |जैसा की ट्रेलर में देखने को मिला कि फिल्म में संजू के कई अनछुए पहलुओं को छुआ गया है|फिल्म में संजय दत्त  का किरदार बॉलीवुड के  रॉकस्टार रणबीर कपूर निभा रहे है | रविवार को फिल्म का पहला गाना मैं भी बढिया तू भी बढ़िया रिलीज़ किया गया |

80 के दौर में ले जाएगा यह गीत
निर्देशक राजू हिरानी के फिल्मों के गीत शुरू से ही लीग से हटके होते है |और संजू का यह पहला गाना भी राजू के बाकी फिल्मों के गानों की तरह ज़रा हट कर है |इस गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर दोनों ही रेट्रो अवतार में नज़र आ रहें है|दरअसल इस गाने की एक और खास बात है इसमें रणबीर फीमेल सिंगर की आवाज़ पर लिपसिंक करते नज़र आ रहे है तो वहीँ सोनम मेल सिंगर की आवाज़ पर |

सोनू निगम और सुनिधि चौहान की दिग्गज जोड़ी ने क्रिएट किया 80’s का मैजिक
अरिजीत के ज़माने में राजू ने इस गाने के लिए सोनू और सुनिधि की पॉवर जोड़ी को चुना है |सोनू निगम और सुनिधि चौहान दोनों ही गायकों ने इस गीत के साथ पूरा न्याय किया है |सोनू निगम और सुनिधि चौहान देश के दिग्गज गायकों में शुमार है |दोनों ही गायक बहुत ही वर्सटाइल है ,और सबसे बड़ी बात ऑटो ट्यून के इस ज़माने में आज भी हमारे पास ऐसे गायक है जो इसका इस्तेमाल नहीं करते |इस से पहले भी सोनू   सुनिधि की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सदाबहार नगमे दिए है |गाने को लिखा है पुनीत शर्मा ने और संगीत है रोहन -रोहन का |