RRR Movie Sequel: राम चरण और Jr NTR के साथ RRR का सीक्वल बनाएंगे SS Rajamouli, बताया कब शुरू होगा अगला पार्ट

180
RRR Movie Sequel: राम चरण और Jr NTR के साथ RRR का सीक्वल बनाएंगे SS Rajamouli, बताया कब शुरू होगा अगला पार्ट


RRR Movie Sequel: राम चरण और Jr NTR के साथ RRR का सीक्वल बनाएंगे SS Rajamouli, बताया कब शुरू होगा अगला पार्ट

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म RRR की सुपर सक्सेस से खुश होकर इसके सीक्वल की भी अनाउंसमेंट कर दी है। राजामौली ने कहा है कि वह अब इस फिल्म (RRR movie sequel) का सीक्वल बनाएंगे। राजामौली ने यह बात 6 अप्रैल को मुंबई में हुई RRR की सक्सेस (RRR success party) पार्टी के दौरान कही।

राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) स्टारर RRR ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इतिहास रच दिया है। फिल्म वर्ल्डवाइड 12 दिनों में 939.41 करोड़ की (RRR box office collection) कमाई कर चुकी है और अब 1000 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से डायरेक्टर एसएस राजामौली समेत पूरी टीम बेहद खुश है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर की ख्वाहिश, बने RRR का सीक्वल

फिल्म में कोमाराम भीम के किरदार में दिखे जूनियर एनटीआर अब चाहते हैं कि राजामौली RRR का सीक्वल बनाएं और इसका कन्क्लूजन क्या है, वह दिखाएं। जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसका निष्कर्ष निकलना चाहिए। मैं आज किसी से बात कर रहा था और पता नहीं मैंने ऐसा क्यों कहा। मुझे लगता है कि RRR एक फ्रैंचाइज है और इसका अगला पार्ट बनना चाहिए। उम्मीद है कि मेरे ये शब्द सच साबित होंगे।’ इस पर राम चरण ने तुरंत कहा कि वह भी चाहते हैं कि फिल्म का सीक्वल बने।

पढ़ें: RRR की सक्सेस पार्टी में आमिर खान समेत पहुंचे ये बॉलिवुड स्टार्स, 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई

RRR के सीक्वल पर यह बोले एसएस राजामौली
इसी बात पर जब एसएस राजामौली से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हमने RRR 2020 में बनाई थी और अब 2022 चल रहा है। मैं अभी भी RRR से पैदा हुई गर्मी से खुद को ठंडा रखने की कोशिश कर रहा हूं। पहले चीजों को ठंडा हो जाने दीजिए। मेरे लिए सीक्वल बनाना बहुत खुशी की बात होगी। सिर्फ इसलिए नहीं कि RRR बॉक्स ऑफिस पर क्या हासिल करेगी, बल्कि मुझे अपने दो भाइयों (राम चरण और जूनियर एनटीआर) के साथ बिताने के लिए और समय मिलेगा। यह मेरे लिए ज्यादा एक्साइटिंग होगा। लेकिन समय बीतने दीजिए। देखते हैं क्या होता है।’
RRR Fees and Salary: राजामौली की फीस के सामने कुछ नहीं हैं राम चरण और Jr NTR, जानिए किसको कितना मिला
RRR की अब तक की कमाई
RRR 25 मार्च को रिलीज हुई थी। मूल रूप से तेलुगू में बनी इस फिल्म की हर वर्जन में धाक जमी हुई है। तेलुगू से लेकर तमिल, कन्नड़ और हिंदी वर्जन में इसने अच्छी-खासी कमाई कर ली है। करीब 550 करोड़ के बजट में बनी RRR कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू नाम के दो स्वतंत्रता सेनानियों की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में ये किरदार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने निभाए हैं।

सिनेमा हॉल पहुंचे रामचरण ने दिया फैंस को सरप्राइज, चाहने वालों की उमड़ी भीड़

नंगे पैर, काले कुर्ते मेंरेस्त्रां पहुंचे रामचरण, देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन

सक्सेस पार्टी में पहुंचे ये बॉलिवुड स्टार्स
वहीं बुधवार 6 अप्रैल को RRR की मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें आमिर खान, शरद केलकर, करण जौहर, जॉनी लीवर, ऐक्चर जितेंद्र, दर्शन कुमार, हुमा कुरैशी समेत कई और फिल्म स्टार्स पहुंचे। राखी सावंत ने फिल्म के गाने Naatu Naatu पर डांस किया। आमिर RRR से इम्प्रैस दिखे और उन्होंने राजामौली की खूब तारीफ की।

RRR sequel

एसएस राजामौली बनाएंगे RRR का सीक्वल



Source link